दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विवि द्वारा इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत में विविधता में एकता है. यहां सभी जाति, धर्म व समुदाय के लोग रहते हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की एकता और अखंडता को मजबूती से बरकरार रखने की ओर अग्रसर हैं. देश में असहिष्णुता के नाम पर भड़काने की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन इस पर ध्यान देने के बजाये सबको समृद्ध भारत निर्माण के लिए सोचना होगा. कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय समग्र विकास की ओर अग्रसर है. वीसी के प्रयासों से यहां के शैक्षणिक माहौल में बदलाव हो रहा है.
आधारभूत संरचनाएं तेजी से विकसित हो रही हैं. इससे पूर्व कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने स्वागत संबोधन में विश्वविद्यालय के विकास को लेकर किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया. राज्यपाल ने हूल दिवस के मौके पर विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं द्वारा बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली कला जत्थे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर डीआइजी अखिलेश कुमार झा, डीसी मुकेश कुमार, एसपी मयूर पटेल, प्रतिकुलपति डॉ एसएन मुंडा समेत विवि एवं कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं, शहर के गणमान्य व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. मंच का संचालन डॉ अंजलह शर्मा एवं अंजुला मुर्मू ने किया.