35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दान पत्र के नाम पर खरीद-ब्रिकी मामलों में हस्ताक्षर न करें ग्राम प्रधान: सीओ

दुमका : नदियों से बालू का अवैध उठाव तथा पत्थर उत्खनन करने वाले माफियाओं के गतिविधि की जानकारी नहीं देने वाले ग्रामप्रधानों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को ग्रामप्रधानों की बैठक में सीओ रामा रविदास ने कही. श्री रविदास ने सभी ग्राम प्रधानों को स्वयं भू न काटकर ऑनलाइन भू लगान कटवाने में […]

दुमका : नदियों से बालू का अवैध उठाव तथा पत्थर उत्खनन करने वाले माफियाओं के गतिविधि की जानकारी नहीं देने वाले ग्रामप्रधानों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को ग्रामप्रधानों की बैठक में सीओ रामा रविदास ने कही. श्री रविदास ने सभी ग्राम प्रधानों को स्वयं भू न काटकर ऑनलाइन भू लगान कटवाने में किसानों को सहयोग करने की अपील की. वहीं दानपत्र के नाम पर खरीद बिक्री मामलों मे किसी भी दानपत्र पेपर में हस्ताक्षर नहीं करने का निर्देश दिया.

साथ ही सरकारी जमीन को सीओ के अनुमति के बिना पट्टा नही देने की बात कही. बैठक में फसल बीमा कराने वाले किसानों के सभी तरह के कागजातों की सही जांच के बाद ही बीमा आवेदन सत्यापन करने का निर्देश दिया. सीओ ने थाना दिवस के दिन थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों के विवादों के निबटारा कराने में ग्रामीणों को सहयोग की अपील की. ग्राम प्रधानों से अवैध पशु धंधा करने वालों तथा वधशाला चलाने वालों को चिह्नित कर सूचना देने का निर्देश दिया.

श्री रविदास ने ग्रामप्रधानों के बकाये मानदेय भुगतान हेतू आधार संख्या, मोबाइल नंबर व खाता संख्या राजस्व कर्मचारी के पास जमा कराने की बात कही. मौके पर सीआई ग्रेबियल मुर्मू, इंगलिश लाल मरांडी, महेंद्र भगत आदि मौजूद थे.

स्वयं सेवकों को सर्वे कर रिपोर्ट देने का दिया निर्देश
काठीकुंड के बड़तल्ला गांव में डीडीसी ने कुदाल चला कर की शौचालय निर्माण कार्य की शुरुआत
काठीकुंड : डीडीसी शशी रंजन ने मंगलवार को स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुए प्रखंड के बड़तल्ला गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुदाल चलाकर शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस गांव में बनने वाले 66 शौचालय को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश पंचायत प्रतिनिधियों व रोजगार सेवकों को दिया. इस दौरान श्री रंजन ने पंचायत से लेकर प्रखंड तक प्रत्येक घरों में शौचालय का निर्माण कराने व प्रखंड को शौच मुक्त कराने पर बल दिया.
कहा कि 12000 रुपये प्रोत्साहन राशि सरकार की ओर से दी जायेगी. लोग स्वयं शौचालय का निर्माण करायें. उन्होंने पंचायत अंतर्गत कार्यरत स्वयं सेवकों को सर्वे कर यथाशीघ्र रिपोर्ट विभाग को देने को कहा. मौके पर बीडीओ सीके दास, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुधाकांत झा, सहायक अभियंता सुशील टुडू, कनीय अभियंता नरेश मुर्मू, मुखिया पुष्पा हेंब्रम, प्रखंड समन्वय सहदेव राय, जनसेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें