रानीश्वर : सिदो कान्हू चेरिटेवल ट्रस्ट अंतर्गत आरएस राय नर्सिंग स्कूल सादीपुर का तीन सदस्यीय टीम द्वारा शनिवार को निरीक्षण किया गया़ तीन सदस्यीय टीम में क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवा संतालपरगना सह सिवल सर्जन डॉ बीके साहू, अपर समाहर्ता इंदू गुप्ता व निबंधक झारखंड परिचारिका परिषद प्रभा दे शामिल थे़
जानकारी के अनुसार सरकार के उप सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड, रांची के आदेश पर निरीक्षण किया गया है़ सिदो कान्हू चेरिटेवल ट्रस्ट अंतर्गत आरएसराय नर्सिंग विद्यालय को 40 सीटों के लिए जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए प्राप्त कराये गये. प्रस्ताव के बारे में निरीक्षण किया गया़ जिसमें विद्यालय का भू-खंड, आधारभूत संरचना, सभी मूलभूत सुविधा, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक आदि की जानकारी ली गयी.