35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग हादसों में तीन मरे

मसलिया के रांगामटिया में वज्रपात से एक बच्चे की मौत, एक अन्य इलाजरत रानीश्वर के आसनबनी में तालाब में डूब कर रंग मिस्त्री की मौत दुमका के दुधानी में मृत पायी गयी महिला, नहीं हो सकी पहचान दुमका : जिले में अलग-अलग हादसे में एक बालक समेत तीन की मौत हो गयी. मसलिया प्रखंड के […]

मसलिया के रांगामटिया में वज्रपात से एक बच्चे की मौत, एक अन्य इलाजरत

रानीश्वर के आसनबनी में तालाब में डूब कर रंग मिस्त्री की मौत
दुमका के दुधानी में मृत पायी गयी महिला, नहीं हो सकी पहचान
दुमका : जिले में अलग-अलग हादसे में एक बालक समेत तीन की मौत हो गयी. मसलिया प्रखंड के रांगामटिया गांव में शाम के करीब पांच बजे मूसलाधार बारिश के बीच हुए वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. बारिश के वक्त गांव के ही लक्ष्मण पंडित का दस वर्षीय बेटा बलराम पंडित व संजय पंडित का आठ वर्षीय बेटा मिलन पंडित आम चुनने के लिए आम बागान चला गया. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आकर बलराम पंडित की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं मिलन पंडित गंभीर रूप से घायल हो गये. मिलन पंडित का इलाज सरमुंडी गांव में एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.
उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं दुमका के दुधानी में बैरियर के समीप एक महिला मृत पायी गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि वह भीख मांगकर किसी तरह गुजारा किया करती थी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक उसकी सटीक पहचान नहीं हो सकी है.
तालाब में डुबने से रंग मिस्त्री की मौत
इधर रानीश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी के साहेबबांध तालाब में रविवार की दोपहर के बाद स्नान करने के क्रम में पानी में डूब जाने से एक रंग मिस्त्री की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. मृतक का नाम कुंदन सोनार था. 32 वर्षीय कुंदन दुमका के डंगालपाड़ा का रहनेवाला था. वह एक अन्य मिस्त्री अब्दुल के साथ साहेबबांध तालाब में स्नान करने गया था. अब्दुल स्नान कर पहले डेरा चला गया था. काफी देर बाद कुंदन स्नान कर वापस नहीं आया, तो अब्दुल ने खोजबीन की. साहेबबांध तालाब के पास पहुंच कर स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने तालाब के पानी में खोज कर कुंदन का शव बरामद किया. पुलिस को सूचना देने पर पुलिस भी आसनबनी पहुंची है. थाना प्रभारी फरीद आलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस बल भेजा गया है. आसनबनी के तसर केंद्र भवन का रंगाई पुताई का काम चल रहा है. उसी भवन में रंगाई पुताई का काम करने दुमका से कुंदन व अब्दुल आसनबनी आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें