चेक व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
Advertisement
साईं टेक अकादमी ने टॉपर्स को किया सम्मानित
चेक व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन दुमका : दुमका के दुधानी स्थित साईं टेक अकादमी में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया. समारोह में सीबीएसइ बाहरवीं के परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और […]
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
दुमका : दुमका के दुधानी स्थित साईं टेक अकादमी में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया. समारोह में सीबीएसइ बाहरवीं के परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. विद्यालय के निदेशक मार्तंड मिश्रा ने बच्चों के साथ-साथ समारोह में उपस्थित अभिभावकों को भी सम्मानित किया. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी विश्वरूप महाराज ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. छात्रा अनुभव झा ने मां काली की वंदना प्रस्तुत की,
जबकि अंशु स्नेहा व अराधना कुमारी ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि स्वामी विश्वरूप ने सत्र 2015-17 के बाहरवीं की परीक्षा में टॉपर रहे तुषार हरनानी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली निहारिका रानी व सांभवी झा तथा सत्र 2014-16 में टाॅप पर रहे आकाशदीप को छात्रावृत्ति के रूप में 2100 रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. जबकि 75 प्रतिशत से उपर अंक लाने वाले कुल ग्यारह छात्रा-छात्राओं को छात्रावृत्ति के रूप में 1100 रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. तुषार ने बारहवीं में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था, जबकि द्वितीय स्थान पर रही निहारिका ने 86.8 प्रतिशत और सांभवी झा ने 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. स्वामी विश्वरुप ने बच्चों की सफलता के लिए उनके अलावा अभिभावक व शिक्षकों के अथक मेहनत की सराहना की. बच्चों से पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन का भी विशेष ध्यान रखने की अपील की. कार्यक्रम में सत्र 2014-16 तथा सत्र 2015-17 के बच्चों को मोस्ट क्रियेटिव, मोस्ट कानफिडेंट, मोस्ट पंक्चुअल, बेस्ट अटेंडेंस, मोस्ट पोपुलर, क्युटेस्ट, टॉल राउंडर, राईजिंग स्टार, मोस्ट टेलेंटेड, बेस्ट एटिक्युटे, मोस्ट लविंग एंड केयरिंग, मोस्ट स्टडियस, निटेस्ट एंड ड्रेस्ड तथा एवर स्माईलिंग का अवार्ड प्रदान किया गया. यह अवार्ड रेड क्राॅस सोसायटी के वाइस प्रेसिडेंट राजकुमार उपाध्याय ने बच्चों को दिया और प्रतिवर्ष विद्यालय के बेहतर परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की. कार्यक्रम में शिक्षक अमित झा, रौशन तिवारी, रविकांत बिट्टू, अभिलाषा मिश्रा व मनीष कुमार समेत काफी संख्या में अभिभावक गण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement