सीबीएसइ 12वीं का परिणाम जारी, दुमका में
दुमका : सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा में लड़कियों ने परचम लहराया है. इस स्कूल की छात्र मौसमी पातर को विज्ञान संकाय में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. दुमका जिले के विद्यालयों में उसे सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है. कला संकाय में मुक्ता सिंह टॉपर बनी है.
मुक्ता को 90 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. मौसमी पातर को 467 तथा मुक्ता को 449 अंक मिले हैं.
सभी ने प्रथम श्रेणी में पास की परीक्षा
सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है. जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा के परीक्षा प्रभारी आरएन राम ने विद्यालय के बच्चों के परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को सभी साबित करने वाला है.