दुमका : सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में गिधनी पहाड़ी रोड में रहने वाले संजय कुमार को 93.8 प्रतिशत अंक मिले हैं. संजय के पिता सुरेश प्रसाद साह दुमका व्यवहार न्यायालय में चपरासी हैं और मां शोभा देवी गृहणी हैं. दो भाई-दो बहनों में से तीसरे संजय की तमन्ना इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने की है.
साई टेक एकेडमी के छात्र संजय के मुताबिक उनकी सफलता का मूल मंत्र कठिन परिश्रम, स्वाध्याय तथा लक्ष्य के प्रति एकाग्र मन से तैयारी रही है. अपनी सफलता को श्रेय वे अपने शिक्षक मार्तण्ड मिश्र एवं अभिभावकों को देते हैं.
मैट्रिक तक की पढ़ाई जिला स्कूल से त्न संजय ने हाईस्कूल की पढ़ायी राजकीय जिला स्कूल से की है. संजय को मैट्रिक परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे. उसने अपने करियर को मुकाम तक पहुंचाने केलिए ठानी और हर दिन पांच घंटे तक स्वाध्याय, सहपाठियों के साथ समूह-परिचर्चा तथा शिक्षक के मार्गदर्शन की बदौलत उसने इस बार सर्वाधिक अंक अर्जित किया.