19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: दीपावली में बिजली संबंधित खराबी आने पर इन नंबरों पर करें संपर्क

दीपावली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर जेबीवीएनएल की ओर से पूरी तैयारी की गयी है.

धनबाद.

दीपावली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर जेबीवीएनएल की ओर से पूरी तैयारी की गयी है. त्योहार के दिन किसी भी तरह की बिजली संबंधित खराबी आने पर उससे निबटने के लिए अधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी विभिन्न सबस्टेशनों में लगायी गयी है. वहीं कॉल सेंटर का नंबर 8987796532 जारी किया गया है. उपभोक्ता किसी भी तरह की बिजली संबंधित समस्या की इस नंबर पर कॉल कर दर्ज करा सकते हैं. शिकायत मिलते ही सूचना संबंधित इलाके के सबस्टेशन में तैनात अधिकारियों व कर्मियों को दी जायेगी. इसके बाद जेबीवीएनएल की टीम फौरन खराबी वाले स्थल पर पहुंचकर समस्या को दूर करेंगे.

अपने-अपने डिवीजन की निगरानी करेंगे एई

वहीं कार्यपालक अभियंता अपने-अपने डिवीजन की निगरानी करेंगे. शहर के मुख्य पूजा पंडाल में जेई, सहायक अभियंता खुद रहेंगे. जबकि कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्ट के अनुसार लगायी गयी है. नया बाजार सबस्टेशन के उपभोक्ता 8987796526 व करकेंद के लोग 8987796541 पर संपर्क कर शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

इन इलाकों में खराबी आने पर संबंधित नंबर पर करें संपर्क

हीरापुर 8987796533, हाउसिंग कॉलोनी 8987796538, पॉलिटेक्निक 8987796536, तेलीपाड़ा 8987796537, धैया 8987796534, एसएनएमएमसीएच 8987796535, सुगियाडीह 8987796540, कुसुम विहार 8987796539, भूली 8987796529, गोधर 8987796527, नावाडीह 8987796531, मनईटांड़ 8987796528, पुटकी 8987796542, बाल सुधार गृह बरमसिया 8987796530.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel