23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद से नयी ट्रेनों के लिए हो सकारात्मक पहल : सांसद पीएन सिंह

सांसद पीएन सिंह ने 38 सूत्री मांगों को रखा है. इसमें रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर पर अंडर सब-वे सड़क निर्माण में अनियमितता की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने, रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर पर डीएवी मैदान से होते हुए पुराना बाजार फाटक तक बनी खराब सड़क की मरम्मत करने है.

धनबाद लोडिंग प्वाइंट होने के कारण धनबाद को ट्रेन नहीं मिल रही है, इस तरह का रेल जीएम का बयान सही नहीं है. धनबाद रेल मंडल से प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जाता है, उसे बोर्ड में रखा जाता है. बोर्ड तय करता है कि ट्रेन चलनी है या नहीं. यह कहना है सांसद पीएन सिंह का. वह शुक्रवार को डीआरएम सभागार में आयोजित धनबाद रेल मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक में पूर्व में दिये गये रेल जीएम के बयान पर अपना रोष व्यक्त कर रहे थे. सांसद ने कहा कि सालों से धनबाद को कोई नयी ट्रेन नहीं मिल पायी है. इसके लिए सकारात्मक पहल होनी चाहिए. उन्होंने गंगा दामोदर के रैक का उपयोग पटना-दुमका एक्सप्रेस में करने का विरोध किया. कहा : इससे ट्रेन के समय पर असर पड़ेगा. ट्रेन चलानी है तो रैक की व्यवस्था हो. इसपर जीएम ने मामले को देखने का आश्वासन दिया है. धनबाद रेल मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक में धनबाद मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदों ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने की. बैठक में सांसदों ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि व उसे सुदृढ़ करने पर सुझाव दिये. आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने पर बल दिया गया. साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई. सांसद आदित्य प्रसाद के प्रतिनिधि मिल्टन पार्थ सारथी ने रेलवे कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने, पौधरोपण व जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने की मांग की. चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह, पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल, मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा, शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि नागेन्द्र महतो, सांसद जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि चंद्र भूषण प्रसाद, सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि प्रीतम साहू, सांसद अजय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि विक्रम सिंह चंदेल, सांसद पकौड़ी लाल के प्रतिनिधि कृष्णा गौतम, सांसद विजय कुमार के प्रतिनिधि अजय कुमार सिन्हा, सांसद महुआ मांझी के प्रतिनिधि लखी सोरेन, सांसद समीर उरांव के प्रतिनिधि अरुण कुमार जोशी व सांसद दीपक प्रकाश के प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह उपस्थित थे.

जीएम ने क्या कहा 

बैठक में महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सांसदों व सांसद के प्रतिनिधियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में धनबाद मंडल माल लदान व इससे प्राप्त आय में भारतीय रेल के सभी मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त पर रहा है. धनबाद मंडल द्वारा पिछले दिनों यात्री सुविधा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किये गये. जिनमें छह स्टेशनों पर एफओबी, चार स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म शेड तथा 11 स्टेशनों पर दिव्यांग शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. रांची और पटना के मध्य विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. धनबाद-चन्द्रपुरा पैसेंजर ट्रेन व न्यू गिरिडीह से रांची के लिए इंटरसिटी का परिचालन शुरू किया गया है. दैनिक रेल यात्रियों को अनारक्षित टिकट सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चार प्रमुख स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें स्थापित की गयी है. ‘एक स्टेशन एक उत्पाद‘ योजना के तहत धनबाद मंडल के 11 प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉल एवं 15 स्टेशनों पर ट्रॉली उपलब्ध कराये गये हैं. इनसे एक ओर जहां इन क्षेत्रों का विकास होगा वहीं दूसरी ओर लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

सांसद पीएन सिंह ने की विभिन्न ट्रेनों में धनबाद का कोटा देने की मांग

सांसद पीएन सिंह ने 38 सूत्री मांगों को रखा है. इसमें रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर पर अंडर सब-वे सड़क निर्माण में अनियमितता की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने, रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर पर डीएवी मैदान से होते हुए पुराना बाजार फाटक तक बनी खराब सड़क की मरम्मत करने, 2022-23 में 1860 रेल क्वार्टर की मरम्मत की सूची उपलब्ध कराने, भूली हाॅल्ट के प्लेटफाॅर्म को ऊंचा करने, धनबाद से पटना होते हुए गोरखपुर तक ट्रेन चलाने, धनबाद से नई दिल्ली व बेंगलुरु तक सीधी ट्रेन चलाने, बरमसिया फाटक के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराने, रांची-कामाख्या, राउरकेला-जयनगर, दुमका-रांची एक्सप्रेस, हावड़ा-बिकाने, हावड़ा-लालकुआं, दुर्गियाना एक्सप्रेस, कोलकाता-आगरा कैंट, जसीडीह-वास्को डी गामा, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस, कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस, मादर एक्सप्रेस/कोलकाता-अहमदाबाद, मालदा-सूरत, दुरंतो, वनांचल एक्सप्रेस, रांची-दुमका गोड्डा एक्सप्रेस में आपातकालीन कोटा और धनबाद के लिए कोटा देने, रेलवे हॉस्पिटल का आधुनिकीकरण करने, पाथरडीह रेलवे स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज व प्लेटफाॅर्म का निर्माण करने, स्टेशन के दक्षिणी छोर पर टोटो रिक्शा गेट तक आने की अनुमति देने, गंगा दामोदर ट्रेन में स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाने की मांग शामिल है.

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने उठायी मांग

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि गोमो स्टेशन में ओवरब्रिज निर्माण कार्य अधूरा है. इसपर रेलवे ने 31 मार्च तक काम पूरा हो जाने की बात कही है. सांसद ने पूर्वा एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस तथा लाल कुंआ एक्सप्रेस का ठहराव गोमो में देने, गोमो स्टेशन में प्लेटफॉर्म की मरम्मत कराने, फुसरो स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने की मांग की. इसपर रेलवे की ओर से बताया गया कि कार्य स्वीकृत हो चुका है. आने वाले दिनों में कार्य शुरू होगा. सांसद ने मतारी स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज व दक्षिण दिशा में बाहर तक बनाने की मांग की.

Also Read: धनबाद : ठंड का सितम, पश्चिमी विक्षोभ का असर, 21 जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम, फ्लाइट रद्द, ट्रेनें लेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें