29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News:चासनाला में रिकवरी एजेंट को दिनदहाड़े गोली मारकर आठ लाख रुपये की लूट

Dhanbad News: चासनाला बी टाइप कॉलोनी गेट के पास रविवार को सिंदरी निवासी रिकवरी एजेंट मुकुल मिश्रा (32) को अपराधियों ने गोली मार कर आठ लाख रुपये लूट लिये.

Dhanbad News: चासनाला बी टाइप कॉलोनी गेट के पास रविवार को सिंदरी निवासी रिकवरी एजेंट मुकुल मिश्रा (32) को अपराधियों ने गोली मार कर आठ लाख रुपये लूट लिये.Dhanbad News: सिंदरी-झरिया मार्ग पर चासनाला बी टाइप कॉलोनी गेट के पास रविवार को पूर्वाह्न करीब 10.30 बजे सिंदरी निवासी रिकवरी एजेंट मुकुल मिश्रा (32) को अपराधियों ने गोली मार कर आठ लाख रुपये लूट लिये. स्थानीय दुकानदारों ने घायल एजेंट को उठा कर चासनाला सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. मुकुल को एक गोली लगी है. एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया. मुकुल मिश्रा की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर, सूचना पाकर सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र राउत, पाथरडीह व अन्य थानाें की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने घटना की जांच के लिए एसआइटी गठित की है. टीम घटनास्थल का दौरा की और आसपास में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाली. पाथरडीह थानेदार पवन चंद्र पाठक ने बताया कि घायल मुकुल मिश्रा के फर्दबयान पर अज्ञात अपराधियों पर कांड संख्या-16/24 दर्ज किया गया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द मामले का उद्भेदन होगा.

धनबाद, बलियापुर से पैसे वसूल लौट रहा था घर

एक निजी कंपनी का रिकवरी एजेंट मुकुल मिश्रा रविवार की सुबह धनबाद, बलियापुर व अन्य जगहों से पैसे की वसूली कर अपनी स्कूटी जेएच 10सीइ 8684 से धनबाद से झरिया होकर घर सिंदरी लौट रहा था. इसी दौरान चासनाला बी टाइप कॉलोनी गेट के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया. अपराधी उसके पास से रुपये से भरा बैग छीनने लगे. एजेंट ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद वह रोड पर गिर गया. इसके बाद अपराधी पैसों से भरा बैग लूट कर सिंदरी की ओर फरार हो गये. घटना के चासनाला में अफरा-तफरी मच गयी. घायल रिकवरी एजेंट सिंदरी आइएम टाइप क्वार्टर 574 निवासी जगबली मिश्रा का पुत्र हैं. पाथरडीह पुलिस घटना की जांच कर रही है.

अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जायेगा : डीएसपी

इस संबंध में सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत ने कहा कि दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने रिकवरी एजेंट का पीछा कर घटना को अंजाम दिया. अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जायेगा. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें