कार्यक्रम में शामिल बीएड प्रशिक्षण व अतिथि. डिगवाडीह में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला Dhanbad News: राजीव गांधी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डिगवाडीह में शुक्रवार को साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला हुई. कार्यशाला में जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा मुख्य अतिथि थे. उन्होंने साइबर सुरक्षा विषय पर बीएड प्रशिक्षुओं को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि साइबर ठगी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें. पुलिस आपकी पहचान गुप्त रखेगी. सोशल साइट पर अज्ञात लिंक पर कभी क्लिक नहीं करें. हमेशा जागरूक रहें. कॉलेज के निदेशक डॉ आरएन चौबे ने कहा कि आगे भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश तिवारी, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ निलेश कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार शाह, शुभ्र छाया पांडेय, इमरान हुसैन, शाहीन प्रवीण, अल्बिना कच्छप, संयुक्ता कुमारी, सत्य प्रकाश मिश्र, सिम्पल कुमारी, शबनम परवीन, सरोज कुमार सिन्हा, हरे राम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है