27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railways News: वनांचल एक्सप्रेस से करना चाहते हैं यात्रा, तो देख लें रूट चार्ट

भागलपुर-रांची- भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी. अंडाल स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग के कारण इस ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है. यह व्यवस्था आगामी 29 नवंबर तक जारी रहेगा.

Indian Railways News: अंडाल स्टेशन (Andal Railway Station) पर शुरू हुए यार्ड रिमाॅडलिंग (Yard Remodeling) के कारण वनांचल एक्सप्रेस (Vananchal Express Train) के परिचालन में बदलाव किया गया है. ट्रेन संख्या (13404) भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस (Bhagalpur-Ranchi Vananchal Express) का मार्ग बदल दिया गया है. यह ट्रेन 28 नवंबर तक बांका-जसीडीह-कुल्टी-प्रधानखाटा होकर चल रही है. इस दौरान बांका, मधुपुर एवं चित्तरंजन में ठहराव किया गया है. वहीं, ट्रेन संख्या (13403) रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस 23 से 29 नवंबर तक प्रधानखांटा-कुल्टी-जसीडीह-बांका होकर चलेगी. वहीं, चित्तरंजन, मधुपुर एवं बांका में इसका ठहराव होगा.

LHB रैक के साथ चलाने की संभावना

अंडाल में यार्ड रिमाॅडलिंग के साथ ही वनांचल एक्सप्रेस के LHB रैक से चलने की संभावना भी बढ़ जाएगी. LHB रैक चलाया जा सकेगा. पूर्व में ही रेलवे ने वनांचल एक्सप्रेस को एलएचबी कोच के साथ चलाने की तैयारी की थी. वर्तमान में वनांचल एक्सप्रेस को 14 कोच के साथ चलायी जा रही है. एलएचबी कोच में बदलने के बाद 22 से 24 कोच के ट्रेन रवाना होगी.

Also Read: रांची-कामाख्या एक्सप्रेस का समय बदला, जानें आज रांची से कब छूटेगी यह ट्रेन, अन्य ट्रेनों का भी जानें हाल

शिप्रा एक्सप्रेस में एक से जुड़ेगा फर्स्ट एसी कोच

इंदौर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या (22911) शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में एक दिसंबर से फर्स्ट एसी का कोच जुड़ेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं, ट्रेन संख्या (22912) हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस (Howrah-Indore Shipra Express) में तीन दिसंबर से फर्स्ट एसी कोच जोड़ा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें