35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों को दिये जायेंगे एंटी मलेरिया ड्रग

धनबाद: हर तरफ लोक सभा चुनाव की तैयारी चल रही है. सिविल सजर्न डॉ एके सिन्हा ने दावा किया है कि विभाग किसी भी तरह की स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. चुनाव में करीब 15 सौ से दो हजार सीआरपीएफ जवान डय़ूटी पर रहेंगे. संभावना है कि इसमें करीब एक हजार जवान मलेरिया […]

धनबाद: हर तरफ लोक सभा चुनाव की तैयारी चल रही है. सिविल सजर्न डॉ एके सिन्हा ने दावा किया है कि विभाग किसी भी तरह की स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. चुनाव में करीब 15 सौ से दो हजार सीआरपीएफ जवान डय़ूटी पर रहेंगे.

संभावना है कि इसमें करीब एक हजार जवान मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में डय़ूटी पर रहेंगे. इसमें दस प्रतिशत जवानों को एंटी मलेरिया ड्रग दिया जायेगा. जवानों को क्लोरोक्वीन की चार-चार गोलियां खिलायी जायेगी. इसके साथ करीब नौ प्रकार की दवाइयां उपलब्ध करायी गयी हैं. मलेरिया की जांच के लिए आरडी कीट भी उपलब्ध कराये जायेंगे. इधर, चुनाव डय़ूटी में तैनात पुलिस जवानों को फास्ट ऐड के लिए प्रशिक्षण देना शुरू हो गया है.

डीटीओ से मांगी 12 एंबुलेंस : सीएस ने बताया कि चुनाव के दौरान अप्रिय घटना से निबटने के लिए जिले को बारह क्षेत्रों में बांट कर एंबुलेंस की सेवा शुरू करायी जायेगी. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से 12 एंबुलेंस की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि संवेदनशील बूथों व संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर यह एंबुलेंस तैनात रहेंगी. घटना होने पर जिला मुख्यालय से एंबुलेंस भेजने में काफी देरी हो सकती है, लेकिन बूथ व नजदीकी केंद्रों पर एंबुलेंस रहने से इलाज आदि में कम समय लग सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें