धनबाद: रजिस्ट्री विभाग में गुरुवार को जम कर हंगामा हुआ. जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंची महिला माला सिन्हा (विक्रेता) व सिंगरौली की पूनम सिन्हा (क्रेता) के साथ वेंडरों ने न सिर्फ र्दुव्यवहार किया बल्कि उनके वकील दयानंद प्रसाद के साथ खींचतान की. वेंडरों का कहना था कि उन लोगों की हड़ताल चल रही है. यहां रजिस्ट्री नहीं करायें. आसनसोल में जाकर रजिस्ट्री करा लें.
आसनसोल आने जाने का भाड़ा भी हम देंगे. लंबे समय तक वेंडरों व महिलाओं के बीच हॉट टॉक हुआ. रजिस्ट्री विभाग के कर्मचारी आगे आये. बीच बचाव किया. उनके सहयोग से ही दामोदरपुर के एक घर की रजिस्ट्री हो पायी. माला सिन्हा व पूनम सिन्हा दोनों डरी व सहमी थी. एसपी को फोन से घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि धनबाद में अराजक स्थिति है. डीड राइटरों की हड़ताल से हमलोगों को क्या लेना-देना. दूर से आयी हूं. जब रजिस्ट्री करने पहुंची तो 20 की संख्या में डीड राइटर यहां पहुंचे और हमें रजिस्ट्री कराने से रोकने लगे. पूछने पर गाली-गलौज देना शुरू कर दिया. कहा कि यहां रजिस्ट्री नहीं होने देंगे. मेरे वकील के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. हालांकि अवर निबंधक व कर्मचारियों के सहयोग से रजिस्ट्री हो पायी.
डीसी को दी गयी है सूचना
घटना की सूचना डीसी को दे दी गयी है. उनसे दिशा निर्देश मांगा गया है. डीड राइटर हड़ताल पर हैं. इसकी लिखित सूचना विभाग के पास नहीं है. सरकारी काम में बाधा डालना कानूनी अपराध है. डीसी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. सहदेव मेहरा, अवर निबंधक धनबाद
घटना से लेना-देना नही
घटना से डीड राइटरों को कोई लेना देना नहीं है. हम किसी को भी रजिस्ट्री कराने से नहीं रोक रहे हैं. कुछ असामाजिक तत्वों ने महिला के साथ र्दुव्यवहार किया है. डीड राइटर यूनियन इसे अपने स्तर पर निपटेगी.
शांतनु, डीड राइटर