ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी. बैंकर्स से भी इस मुद्दे पर बातचीत की जायेगी. सनद हो कि इन दिनों बैंकों में सिक्का लेने से इनकार करने से आम जनों, व्यवसायियों को भारी परेशानी हो रही है. इसके चलते छोटे दुकानदार भी अब सिक्का नहीं लेना चाह रहे हैं. आये दिन दुकानदार-ग्राहकों में झड़प हो रही है.
Advertisement
सिक्के नहीं लेने पर होगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त
धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि एक, दो, पांच और दस रुपये के सिक्के सभी को लेना है. सिक्का नहीं लेने वाले बैंकर्स, व्यवसायियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. बुधवार को उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सिक्का नहीं लेने का सरकार या रिजर्व बैंक का कोई आदेश नहीं है. अगर कोई बैंकर्स या दुकानदार […]
धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि एक, दो, पांच और दस रुपये के सिक्के सभी को लेना है. सिक्का नहीं लेने वाले बैंकर्स, व्यवसायियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. बुधवार को उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सिक्का नहीं लेने का सरकार या रिजर्व बैंक का कोई आदेश नहीं है. अगर कोई बैंकर्स या दुकानदार सिक्का लेने से मना करते हैं तो जनता सीधे उनसे (डीसी से) शिकायत करें.
चेंबर ने आरबीआइ को लिखा है पत्र : इस सिलसिले में बैंक मोड़ चेंबर ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों ने आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक (पटना) को पत्र लिखा था. अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा था कि व्यवसायी जब बैंक के खाते में एक, दो पांच व दस के सिक्के जमा करने जाते हैं, तो बैंक वाले सिक्के नहीं लेते हैं. इसके अलावा अन्य लोग भी एक से पांच के सिक्के नहीं ले रहे हैं. उन्होंने स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement