17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्ति पर चार अधिकारी व तीन कर्मी हुए सम्मानित

धनबाद : बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन व क्षेत्रों के चार अधिकारियों एवं मुख्यालय के तीन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर बुधवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हमें इतनी अच्छी कंपनी […]

धनबाद : बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन व क्षेत्रों के चार अधिकारियों एवं मुख्यालय के तीन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर बुधवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हमें इतनी अच्छी कंपनी में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ. इस दौरान उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के सुखमय जीवन की कामना की.

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की धर्मपत्नियों द्वारा उन्हें पीएफ, ग्रेच्यटी, अंगवस्त्र, श्रीफल, पेंशन पे-ऑर्डर के साथ-साथ स्मृति चिह्न, सेवा प्रमाण पत्र एवं हेल्थ कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना) सोलोमन कुदादा, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति/नियुक्ति) अजीत कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) संतोष कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) केएनटीए अमित भूषण व श्रमिक प्रतिनिधि की ओर से स्टाफ को-ऑर्डिनेशन के उदय कुमार सिंह व सीएमओएआइ के महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय आदि उपस्थित थे.

ये हुए सेवानिवृत्त : मुख्य प्रबंधक(कार्मिक) अन्ना भंवरा, मुख्य प्रबंधक चंद्र कांत तिवारी, प्रबंधक (खनन) सुशील कुमार सरकार, अवर अभियंता निर्मलेंदु मित्रा एवं कर्मियों में सैलेन चंद्र बोस, मनोहर मोदक व सोनाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें