17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई, आतंकवाद, निजीकरण मोदी सरकार की उपलब्धि : ब्रजेंद्र

धनबाद:कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल में प्रमुख उपब्धियों में कमरतोड़ महंगाई, सीमापार से आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि व सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण है. प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया गया था, लेकिन बेरोजगारी और बढ़ गयी. सार्वजनिक क्षेत्र के […]

धनबाद:कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल में प्रमुख उपब्धियों में कमरतोड़ महंगाई, सीमापार से आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि व सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण है. प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया गया था, लेकिन बेरोजगारी और बढ़ गयी. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों की हालत खस्ता है.
दलित, अल्पसंख्यकों, मजदूरों और किसानों पर अत्याचार बढ़ा है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीति, जिले में पानी व बिजली संकट तथा गिरती कानून-व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित एकदिवसीय धरना को संबोधित कर रहे थे. धरना में पूर्व प्रदेश महासचिव अजय कुमार दुबे ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हर मोरचे पर फेल है.

मोदी जी का भ्रष्टाचार मिटाने व काला धन लाने का नारा जुमला बन कर रह गया है. धरना को प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य ललन चौबे, बीके सिंह, संतोष सिंह, शमशेर आलम, सुरेश चंद्र झा, योगेंद्र सिंह योगी, राशिद रजा अंसारी, मनोज सिंह, मुख्तार खान, प्रमोद चंद्रवंशी, विककिस खानम, अभिजीत राज, जगदीश साव, अनवर शमीम, बासुकीनाथ ठाकुर, दुर्गा दास, सीता राणा, राजेश्वर सिंह यादव, रामजी भगत, भगवान दास, प्रभाकर नोनिया. वैभव सिन्हा, सतीश रजक, भोलानाथ सिंह, प्रियव्रत सिंह चौधरी, शईद खान, भोला राम, अक्ष्यवर प्रसाद, दीपक सिंह, बबलू दास, गैरुल हसन, रामजी तिवारी, लालमोहन मुखी आदि ने संबोधित किया.

मन्नान व समर्थक नहीं पहुंचे : कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मो मन्नान मल्लिक व उनके समर्थक कांग्रेसी नेता नहीं आये. पूर्व में भी मन्नान व उनके लोग जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित अधिकांश कार्यक्रम से परहेज करते रहे हैं. इंटक की राजनीति में मन्नान ब्रजेंद्र के साथ हैं. जिला कांग्रेस की राजनीति में वह विरोध करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें