धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन को बंद करने के प्रस्ताव का चौतरफा विरोध, बोले ढुलू
Advertisement
आग बुझाने पर खर्च राशि की जांच हो
धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन को बंद करने के प्रस्ताव का चौतरफा विरोध, बोले ढुलू धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन को बंद करने के प्रस्ताव का चौतरफा विरोध हो रहा है. राजनीतिक पार्टियां कार्यक्रम आयोजित कर इसका विरोध कर रही हैं. प्रस्ताव के विरोध में अब विधायक ढुलू महतो भी कूद पड़े हैं. कतरास : कतरास सब्जी पट्टी स्थित […]
धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन को बंद करने के प्रस्ताव का चौतरफा विरोध हो रहा है. राजनीतिक पार्टियां कार्यक्रम आयोजित कर इसका विरोध कर रही हैं. प्रस्ताव के विरोध में अब विधायक ढुलू महतो भी कूद पड़े हैं.
कतरास : कतरास सब्जी पट्टी स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता विधायक ढुलू महतो ने कहा कि रेल लाइन के नीचे आग के लिये पूरी तरह से बीसीसीएल प्रबंधन जिम्मेवार है. आग लगने पर वर्ष 2003 में डीजीएमएस ने बीसीसीएल को आगाह किया था, लेकिन प्रबंधन ने आग बुझाने के लिये कागज पर सिर्फ खर्च किया. प्रबंधन गंभीर होता, तो यह समस्या यहां के लोगों को देखने को नहीं मिलती. उन्होंने आग बुझाने में बीसीसीएल द्वारा खर्च की गयी राशि की जांच सीबीआइ से कराने पर जोर दिया. कहा कि डीजीएमएस व बीसीसीएल एक साजिश कर इस रूट को बंद करने पर तुली है. दोनों ने पीएमओ को दिग्भ्रमित किया है.
दिल्ली के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से दूरभाष पर बात हुई है. जल्द ही समय लेकर प्रधानमंत्री से मिलकर यहां की वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे. कहा कि डीसी रेल लाइन को आग से कोई खतरा नहीं है. वह इस मामले को आगे तक ले जायेंगे. मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, प्रभात मिश्रा, सूर्यदेव मिश्रा, मनोज लाल, महेश पासवान, मुन्ना सिद्दीकी, फिरोज रजा, कमला कुमारी, प्रकाश राम गुप्ता, प्रिंस शर्मा, रघुनाथ हजारी, राकेश हजारी, नीलेश सिंह, मो अमान, बबलू मिश्रा, राजा खान, वशिष्ठ चौहान, विनोद यादव, मनोज यादव, राजेश प्रमाणिक, राजकुमार प्रमाणिक आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement