गोपनीयता भंग होने की शिकायत
Advertisement
भवन निर्माण के टेंडर में फिर हंगामा
गोपनीयता भंग होने की शिकायत धनबाद : भवन प्रमंडल विभाग के लगभग चार करोड़ के टेंडर में बुधवार को फिर हंगामा हुआ. धनबाद थाना में इसके लिए विभाग ने एक काउंटर बनाया था, बुधवार को टेंडर पेपर खरीदने की तारीख थी. लेकिन कुछ संवेदक काउंटर की खिड़की की जगह अंदर चले जा रहे थे, इसका […]
धनबाद : भवन प्रमंडल विभाग के लगभग चार करोड़ के टेंडर में बुधवार को फिर हंगामा हुआ. धनबाद थाना में इसके लिए विभाग ने एक काउंटर बनाया था, बुधवार को टेंडर पेपर खरीदने की तारीख थी. लेकिन कुछ संवेदक काउंटर की खिड़की की जगह
अंदर चले जा रहे थे, इसका दूसरे संवेदकों ने विरोध किया. बताया जाता है कि अंदर जाकर टेंडर पेपर लेना नियमानुसार गलत है. इससे गोपनीयता भंग होती है.
हंगामा के बाद पुलिस ने सभी को शांत कराया. संवेदकों को वापस काउंटर पर जाने को कहा गया. बता दें कि पिछले माह इसी टेंडर को लेकर काफी हंगामा हुआ था. एक लिपिक पर आरोप लगा था कि वह घर पर ही कई संवेदकों को टेंडर पेपर दे रहा है. इसे लेकर कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने प्रक्रिया को रद्द कर दिया था. इसके लिए 24 व 25 मई को समय दिया गया. लेकिन आज भी टेंडर पेपर खरीद को लेकर हंगामा हो गया. गुरुवार को टेंडर पेपर जमा किया जायेगा. बता दें कि टेंडर में 23 अलग-अलग प्रकार के काम हैं. इसमें पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों के हॉस्टल, मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए हास्टल, बोरिंग सहित कई काम हैं. इसके साथ बिरसा मुंडा पार्क में तीन काम हैं. इधर, कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि टेंडर पेपर को लेकर पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement