19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहरटांड़ में 22 वर्षों से मौत का पुल

संवेदनहीनता की हद. आये दिन हो रही दुर्घटना, कई हो चुके हैं मौत के शिकार जी हां हम बात कर रहे हैं धनबाद-सिंदरी हीरक रोड वाया बलियापुर का. इस सड़क एवं पुल का निर्माण नब्बे के दशक में बीसीसीएल ने हीरक के जरिये कराया था. लेकिन बलियापुर हीरक मोड़ के पास एक राजनीतिक दल द्वारा […]

संवेदनहीनता की हद. आये दिन हो रही दुर्घटना, कई हो चुके हैं मौत के शिकार

जी हां हम बात कर रहे हैं धनबाद-सिंदरी हीरक रोड वाया बलियापुर का. इस सड़क एवं पुल का निर्माण नब्बे के दशक में बीसीसीएल ने हीरक के जरिये कराया था. लेकिन बलियापुर हीरक मोड़ के पास एक राजनीतिक दल द्वारा बाधा उत्पन्न कर दिये जाने के कारण इस सड़क का पूरा निर्माण नहीं हो पाया. इसके चलते धनबाद से सिंदरी के लिए वैकल्पिक पथ का पूरा लाभ लोगों को नहीं मिल पाया. 26 सितंबर 1995 में धनबाद जिले में हुई ऐतिहासिक बारिश के दिन मनोहरटांड़ में इस पुल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. इसी दिन गजलीटांड़ कोलियरी हादसा हुआ था जिसमें 54 खनिकों ने जल समाधि ले ली थी. उस दिन से क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत आज तक नहीं हुई.
अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं : आस-पास के ग्रामीणों के अनुसार इस पुल पर अक्सर दुर्घटनाएं होते रहती है. सड़क काफी अच्छी है. वाहन काफी तेज गति से आते हैं. अगर पहले से नहीं देख पाये तो दुर्घटना होना तय है. चारपहिया वाहन तो इस पुल से पार नहीं हो पाता. तेज गति से आने वाला दुपहिया वाहन भी सीधे नीचे गिर जाता है.
अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि घायल तो लोग हमेशा होते रहते हैं. पिछले मंगलवार को भी निरसा का एक दंपती बाइक सहित नीचे गिर गया था. जिसमें पति-पत्नी को गंभीर चोटें आयी. जबकि बच्चे को मामूली चोट आयी. अगर यह पुल बन जाये तो सिंदरी कॉलेज सिंदरी जाने वालों को भी कम से कम आधे घंटे की बचत होगी.
पथ निर्माण विभाग को ट्रांसफर हुआ रोड
पूर्व उपायुक्त सुनील वर्णवाल के समय इस रोड के पुनरूद्धार का मामला उठा था. उनके पहले पर यह सड़क पथ निर्माण विभाग को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हुई. अब यह सड़क का स्वामित्व पथ निर्माण विभाग को हो चुका है. लेकिन पुल का निर्माण नगर निगम की ओर से कराने की बात हो रही है.
मनोहरटांड़ में क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण धनबाद नगर निगम को कराना है. इसके लिए डीपीआर तैयार हो रहा है. जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है.
दिलीप कुमार साह, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें