36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोबारी बीजीआर परियोजना में पांचवें दिन शुरू हुआ उत्पादन

घनुडीह: दोबारी बीजीआर परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग के बाद ठप पड़ा कार्य पांचवें दिन शुक्रवार को शुरू हो गया. ब्लास्टिंग से नाराज सहाना पहाड़ी भुईयां बस्ती के लोगों ने कैंप में तोड़फोड़ की थी. इससे पूर्व संयुक्त मोरचा व बीजीआर प्रबंधक साईं रेड्डी के बीच आज वार्ता हुई. प्रबंधक ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व […]

घनुडीह: दोबारी बीजीआर परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग के बाद ठप पड़ा कार्य पांचवें दिन शुक्रवार को शुरू हो गया. ब्लास्टिंग से नाराज सहाना पहाड़ी भुईयां बस्ती के लोगों ने कैंप में तोड़फोड़ की थी. इससे पूर्व संयुक्त मोरचा व बीजीआर प्रबंधक साईं रेड्डी के बीच आज वार्ता हुई. प्रबंधक ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व मजदूरों से खिलवाड़ कर रहे हैं. नेताओं ने कहा कि कंपनी मजदूरों को पर्याप्त सुरक्षा दे. सुरक्षा मानकों का पालन करे. श्री रेड्डी ने बताया कि तोड़फोड़ की घटना से कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है.
परियोजना बंद होने से प्रतिदिन 10 हजार क्यूबिक मीटर ओबी व छह हजार टन कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ. वार्ता में मोरचा के मनोज गोप, सुरजीत चंद्रा, होरी लाल चौहान, मुकेश बाउरी, सेलो पासवान, किशु चौहान, विकास गुप्ता, विमल रवानी, विधान चक्रवर्ती, लाल मोहन चौहान, बैजनाथ भुईयां, मथुरा चौधरी, मो सुलतान, केतन आदि मौजूद थे.
जांच चल रही है : डीजीएमएस
डीजीएमएस के उप निदेशक संजीवन राय ने कहा है कि दोबारी ब्लास्टिंग मामले की जांच चल रही है. प्रबंधन को सुरक्षा नियमों को कड़ाई से पालन करने के लिए पत्र भेजा गया है. डीजीएमएस प्रबंधन का पक्ष नहीं लेता है. आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
चानक में जलजमाव अधिक होने व सुशी आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग के कारण डीप साइड में पानी जाने से मलबा धंसा होगा. अगर खदानों में जमा पानी जल्द निकालने की व्यवस्था नहीं हुई, तो 12 नंबर चानक की बगल में स्थित नौ नंबर बंद चानक का मलबा भी धंस सकता है.
चानक का करीब 30 मीटर मलबा धंसा है. खदान में पानी बढ़ने से घटना हुई है. धौड़ा में रहने वालों पर कोई खतरा नहीं है. चानक की भराई शुरू करा दी गयी है.
एन राय, पीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें