कहा है कि आरोपी से पहले भी शाखा के एजेंट व पदाधिकारियों से छोटी-छोटी बात पर गाली गलौज होती थी. वह झूठा केस में फंसाने की धमकी देता था. पूर्व में फूसबंगला स्थित शाखा के प्रबंधक रहे राजू रवानी व विकास चटर्जी ने भी गबन किया था. लेकिन, गड़बड़ी पकड़ लिये जाने पर दोनों ने बॉन्ड पेपर पर लिखित दिया है कि फूसबंगला शाखा की जो भी देनदारी होगी, वह उनकी होगी. संजय पासवान ने कहा कि शाखा की कुल देनदारी 35 लाख रुपये है. क्षेत्र में लगभग एक करोड़ का लोन है. शाखा में नौ एजेंट हैं, जिन्होंने कलेक्शन कर पैसा शाखा में जमा किया. इसलिए किसी भी एजेंट पर पैसा की जवाबदेही नहीं है. दूसरी तरफ, खाताधारियों ने बैंक शाखा पहुंचकर विरोध जताया है. शाखा में कुल सात हजार ग्राहक हैं.
आरोपी द्वय समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अतुल महतो व उनके भतीजा सह शाखा कैशियर प्रदीप महतो से संपर्क करने पर उनका मोबाइल बंद मिला.