21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहयोग समिति के सीइओ पर ‍‍Rs 11 लाख रु गबन का आरोप

जोड़ापोखर. कोलफील्ड बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति के चेयरमैन संजय पासवान, ट्रेजरर सह शाखा प्रबंधक विजय बहादुर यादव, एजेंट मुकेश कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार साह, प्राण कुमार बाउरी, धीरज आदि ने जिला सहकारिता पदाधिकारी धनबाद को पत्र देकर समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अतुल महतो व उनके भतीजा सह शाखा कैशियर प्रदीप महतो पर […]

जोड़ापोखर. कोलफील्ड बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति के चेयरमैन संजय पासवान, ट्रेजरर सह शाखा प्रबंधक विजय बहादुर यादव, एजेंट मुकेश कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार साह, प्राण कुमार बाउरी, धीरज आदि ने जिला सहकारिता पदाधिकारी धनबाद को पत्र देकर समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अतुल महतो व उनके भतीजा सह शाखा कैशियर प्रदीप महतो पर डे बुक के साथ 11 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है.

कहा है कि आरोपी से पहले भी शाखा के एजेंट व पदाधिकारियों से छोटी-छोटी बात पर गाली गलौज होती थी. वह झूठा केस में फंसाने की धमकी देता था. पूर्व में फूसबंगला स्थित शाखा के प्रबंधक रहे राजू रवानी व विकास चटर्जी ने भी गबन किया था. लेकिन, गड़बड़ी पकड़ लिये जाने पर दोनों ने बॉन्ड पेपर पर लिखित दिया है कि फूसबंगला शाखा की जो भी देनदारी होगी, वह उनकी होगी. संजय पासवान ने कहा कि शाखा की कुल देनदारी 35 लाख रुपये है. क्षेत्र में लगभग एक करोड़ का लोन है. शाखा में नौ एजेंट हैं, जिन्होंने कलेक्शन कर पैसा शाखा में जमा किया. इसलिए किसी भी एजेंट पर पैसा की जवाबदेही नहीं है. दूसरी तरफ, खाताधारियों ने बैंक शाखा पहुंचकर विरोध जताया है. शाखा में कुल सात हजार ग्राहक हैं.

आरोपी द्वय समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अतुल महतो व उनके भतीजा सह शाखा कैशियर प्रदीप महतो से संपर्क करने पर उनका मोबाइल बंद मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें