27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजीआर परियोजना, प्रबंधन से हुई है लापरवाही : एसडीएम

घनुडीह: सोमवार को हैवी ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़ कर सहाना पहाड़ी बस्ती के कई घरों पर गिरे. उनमें दर्जनों ग्रामीण घायल हो गये थे. कई घरों की छत क्षतिग्रस्त हो गयी थी. विरोध में ग्रामीणों द्वारा दोबारी बीजीआर आउटसोर्सिंग परियोजना कैंप में तोड़फोड़ की गयी थी. निरीक्षण के बाद एसडीएम ने ब्लास्टिंग में हुई […]

घनुडीह: सोमवार को हैवी ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़ कर सहाना पहाड़ी बस्ती के कई घरों पर गिरे. उनमें दर्जनों ग्रामीण घायल हो गये थे. कई घरों की छत क्षतिग्रस्त हो गयी थी. विरोध में ग्रामीणों द्वारा दोबारी बीजीआर आउटसोर्सिंग परियोजना कैंप में तोड़फोड़ की गयी थी. निरीक्षण के बाद एसडीएम ने ब्लास्टिंग में हुई लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार लगायी. आज बीजीआर परियोजना में दूसरे दिन भी उत्पादन ठप रहा. सोमवार की देर रात सिंदरी अंचल डीएसपी विकास कुमार पांडेय भी पहुंचे थे.

एसडीएम बीजीआर कैंप में क्षतिग्रस्त 65 स्केनिया, तीन स्कॉर्पियो व अन्य मशीनों का निरीक्षण किया. दोबारी पीओ गंगाधर महतो व प्रबंधक एस माजी के साथ बीजीआर परियोजना के ब्लास्टिंग स्थल पहुंचे. अवलोकन के बाद ब्लास्टिंग में हुई लापरवाही के लिए अधिकारियों को फटकार लगायी. कहा कि ब्लास्टिंग आदेश से संबंधित कागजात दिखायें. उन्होंने दोबारी पीओ को ब्लास्टिंग अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान एरिया में हुए होल की मापी भी करायी गयी. एसडीएम राकेश कुमार ने सहाना पहाडी भुईयां बस्ती पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. बस्ती के सोनू चौहान, हरिधाम भुईयां, अनिल भुईयां , मिथुन भुईयां, कुणाल आदि ने एसडीएम को बताया कि प्रबंधन ब्लास्टिंग का जो स्थल दिखा रहा है वह गलत है. बोर होल के पास ब्लास्टिंग की गयी थी. जहां से पत्थर उड़ कर बस्ती में गिरे.

दोषियों पर कार्रवाई की
मांग: झारखंड प्रदेश जनता दल (एस) के प्रदेश संयोजक पवन कुमार झा ने हैवी ब्लास्टिंग से घायल ग्रामीणों का हाल चाल जानने उनके घर पहुंचे. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. मौके पर धर्मेंद्र शर्मा, श्रीकांत यादव, मनोज चौहान, बलराम भुइयां, फकीर चंद्र भुइयां आदि मौजूद थे.
सुरक्षा मानकों के अनुसार ब्लास्टिंग : पीओ
दोबारी पीओ जीडी महतो ने कहा कि सुरक्षा मानकों का ध्यान में रखकर ब्लास्टिंग की जाती है. ब्लास्टिंग स्थल से बस्ती की दूरी 350 मीटर है. ग्रामीण कई दिनों से रोजगार की मांग कर रहे थे. कल ब्लास्टिंग के बहाने बीजीआर कैंप में तोड़फोड़ की. इससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ.
टाइगर फोर्स के धरना की ली जानकारी
एसडीएम ने सीओ केदारनाथ सिंह व धनसार थाना प्रभारी एमके गुप्ता को मामले की जांच कर तीन दिनों के अं‍दर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. साथ ही, बीजीआर में टाइगर फोर्स द्वारा दिये जा रहे धरना की जानकारी पीओ से ली. कहा कि धरना देने वाले अपने को रैयत बताते हैं, जबकि पैकेज डील के तहत नौकरी व मुआवजा पूर्व में ही दिया जा चुका है. एसडीएम ने रैयतों से बातचीत कर धरना समाप्त कराने का आदेश प्रबंधन को दिया.
कंपनी के अधिकारियों को लगायी फटकार
एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि ब्लास्टिंग में प्रबंधन द्वारा लापरवाही हुई है. ब्लास्टिंग के कारण लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए है. घटना में एक बच्चा सहित कई लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है. विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने बीजीआर कैंप में तोड़फोड़ की है. उन्हें कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए था. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें