21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड: अमन को रिमांड पर देने का कोर्ट का आदेश

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में धनबाद जेल में बंद यूपी के अमन सिंह को एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर देने का आदेश सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत ने दिया. लेकिन जेल प्रशासन से कुछ औपचारिकता पूरी नहीं हो पाने के कारण पुलिस […]

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में धनबाद जेल में बंद यूपी के अमन सिंह को एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर देने का आदेश सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत ने दिया. लेकिन जेल प्रशासन से कुछ औपचारिकता पूरी नहीं हो पाने के कारण पुलिस आज उसे रिमांड पर नहीं ले पायी. मंगलवार को पुलिस अमन को रिमांड पर ले सकेगी.
दो दिन के लिए मांगा था रिमांड, एक दिन का मिला : केस के अनुसंधानकर्ता सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी ने अदालत में आवेदन देकर जेल में बंद यूपी के शूटर अमन सिंह को दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर देने का आग्रह किया. अदालत ने एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया. पुलिस जेल पहुंची, लेकिन अमन को रिमांड पर नहीं लिया जा सका. जेल के प्रभारी अधीक्षक-सह-डीटीओ पंकज कुमार साह ने बताया कि किसी भी आरोपी को रिमांड पर देने से पहले यह जांचना आवश्यक है कि वह रिमांड के काबिल है कि नहीं.

सोमवार को जेल डॉक्टर ने मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं दिया जिसकी वजह से अमन को रिमांड पर नहीं लिया जा सका. मंगलवार को अमन को रिमांड पर लिया जा सकता है. विदित हो कि यूपी एसटीएफ ने अमन को मिर्जापुर से गिरफ्तार किया था. पुलिस जांच में पता चला कि नीरज सिंह समेत चार की हत्या में उसने शूटर की भूमिका निभायी थी. पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानना चाहती है कि बाकी के शूटर कौन थे और इस घटना के पीछे किसकी क्या भूमिका है.

टीआइ परेड में हो चुकी है अमन की पहचान
उल्लेखनीय है कि 21 मार्च की सरेशाम स्टील गेट पर पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह, उनके चालक घोल्टू महतो, निजी सहायक अशोक यादव, निजी बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी को गोलियों से भून दिया गया था. गाड़ी में सवार आदित्य राज बच गया था. टीअाइ परेड में उसने अमन की शिनाख्त की. बताया कि वह गोली चलाने वालों में शामिल था.

इस लोमहर्षक हत्याकांड में नीरज के अनुज अभिषेक सिंह की शिकायत पर उनके चचेरे भाई विधायक संजीव सिंह, मनीष सिंह समेत पिंटू सिंह, महंथ पांडेय व गया सिंह को नामजद किया गया था. संजीव रांची सेंट्रल जेल में बंद है. जबकि नामजद पिंटू सिंह के अलावा अप्राथमिकी अभियुक्त धनजी सिंह, संजय सिंह व डब्लू मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस मामले में संतोष के अलावा शूटर पंकज सिंह व उसके सहयोगियों को खोज रही है. आरोप है कि संतोष ने पंकज समेत चार शूटरों को बुलाया था. इनमें अमन भी एक था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें