17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैवी ब्लास्टिंग से दर्जन भर घायल

घनुडीह: दोबारी बीजीआर आउटसोर्सिंग में सोमवार को हैवी ब्लास्टिंग के पत्थरों से दोबारी सहाना पहाड़ी भुईयां बस्ती का दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गया और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. विरोध में बस्ती के सैकड़ों लोगों ने परियोजना में घुस कर साइट इंचार्ज रवि तेजा के साथ मारपीट की और बीजीआर का काम बंद […]

घनुडीह: दोबारी बीजीआर आउटसोर्सिंग में सोमवार को हैवी ब्लास्टिंग के पत्थरों से दोबारी सहाना पहाड़ी भुईयां बस्ती का दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गया और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. विरोध में बस्ती के सैकड़ों लोगों ने परियोजना में घुस कर साइट इंचार्ज रवि तेजा के साथ मारपीट की और बीजीआर का काम बंद करा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन हैवी ब्लास्टिंग करता है. घायलों में शिवम भुईयां, बलराम भुईयां, गुड़िया देवी, सीमा देवी, शारदा देवी, संजू तुरी, सूरज, मुन्ना कुमार, भीम चौहान आदि शामिल हैं.

घटना की सूचना पाकर धनसार इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता समेत झरिया, घनुडीह व तिसरा पुलिस मौके पर पहुंची. घायल साइट इंचार्ज रवि तेजा को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया. बस्ताकोला के जीएम पीके दुबे, पीओ जीडी महतो, बीके झा, एस मांझी, संजीव कश्यप, राणा एसके सिंह, एके झा, साईं रेड्डी, विनोद सिंह, चुन्ना सिंह, एनके परमार, सेलो पासवान, मथुरा चौधरी, मो सुल्तान आदि भी पहुंचे.

कंपनी को पांच करोड़ का नुकसान

प्रबंधन के अनुसार आक्रोशित ग्रामीणों ने कैंप में घुस कर कई स्कॉनिया का शीशा, सीसीटीवी कैमरा जीएम विजय साईं रेड्डी व प्रबंधक सांई रेड्डी की स्कॉर्पियो व साइट इंचार्ज का बोलेरो क्षतिग्रस्त कर दिया. जीएम श्री रेड्डी ने बताया कि ग्रामीण कई दिनों से रोजगार की मांग कर रहे थे. आज ब्लास्टिंग के बहाने कैंप में घुसकर वाहनों में तोड़फोड़ किया. इससे कंपनी को करीब पांच करोड़ नुकसान का अनुमान है. बस्ताकोला जीएम पीके दुबे ने कहा कि ग्रामीण रोजगार की मांग कर रहे थे. हेवी ब्लास्टिंग नहीं हुई है. इस माहौल में बाहर की कंपनी कैसे काम करेगी. धनसार के इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों द्वारा बीजीआर कैंप में तोड़फोड़ की शिकायत मिली है. कानून हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें