लेकिन लोगों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देता. अगर अब भी संकट दूर नहीं हुआ तो वे लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे और तड़प-तड़प कर जान दे देंगे. कुछ लोग आवेदन देने के बाद ऑफिस के अंदर घुस गये और जमकर हंगामा किया. बाद में सुपरवाइजर धनंजय कुमार एवं अशाेक मजूमदार ने लोगों को बताया कि पुलिस लाइन से मंगल एवं बुधवार को पानी इसलिए नहीं चला क्योंकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के मोटर में खराबी आ गयी थी. उसे बनाने में दो दिन लगे. इसलिए पानी नहीं चला. शाम से पानी चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुबह में पुलिस लाइन से पानी चलाया जाता है तो जेसी मल्लिक रोड तक ही पहुंच पाता है. शाम को चलाने पर सिमलडीह तक पानी चलता है. अब उनलोगों की कोशिश होगी कि निरंतर वहां पानी चले. अर्द्धनग्न लोग यह कहकर चले गये कि कल पानी नहीं चला तो वे लोग फिर आयेंगे.
Advertisement
पानी के लिए सिमलडीह के लोगों ने किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन
धनबाद. सिमलडीह (हीरापुर) में 20 दिनों से जलापूर्ति ठप रहने से परेशान लोगों ने गुरुवार को पेयजल विभाग के हीरापुर स्थित सहायक अभियंता के कार्यालय के सामने अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि निगम सिर्फ होल्डिंग टैक्स और जल कर लेता है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कनेक्शन देता है. लेकिन लोगों की समस्याओं पर […]
धनबाद. सिमलडीह (हीरापुर) में 20 दिनों से जलापूर्ति ठप रहने से परेशान लोगों ने गुरुवार को पेयजल विभाग के हीरापुर स्थित सहायक अभियंता के कार्यालय के सामने अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि निगम सिर्फ होल्डिंग टैक्स और जल कर लेता है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कनेक्शन देता है.
सिमलडीह के लोगों ने पानी नहीं मिलने पर 26 मार्च को भी शिकायत की थी. अारोप है कि शिकायत करने पर सहायक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने गाली गलौज की थी. इसके बाद इनलोगों ने धनबाद थाना में एइ सहित अन्य लोगों के खिलाफ सनहा दर्ज कराया था. सनहा दर्ज कराने वालों में राजेश कुमार, अजय कुमार, अनिल प्रसाद, अजीत कुमार के नाम शामिल है.
टुल्लू पंप के कारण सबको नहीं मिलता पानी : कई ऐसे जलमीनार हैं जहां के दूर इलाके में पानी नहीं मिल पाता है. शहर के नूतनडीह को-ऑपरेटिव कॉलोनी, मटकुरिया मिठाई गली और सिमलडीह में इसी वजह से आये दिन पानी की किल्लत होती रहती है. पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार का कहना है कि पानी की आपूर्ति नियमित रूप से होती है. प्राय: यह हो रहा है कि कई लोग टुल्लू पंप से पानी भर लेते हैं. इसके कारण जलमीनार के नजदीक के लोगों को तो पानी मिल जाता है लेकिन दूर के इलाके तक पानी नहीं पहुंच पाता. इसके लिए मुहल्ले के लोगों को ही निगरानी करनी होगी. दूसरा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं निगम दोनों मिलकर छापामारी करे तो इस समस्या से निजात मिल सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement