मुख्य सचिव ने हर माह के लिए अलग-अलग टारगेट निर्धारित किया है. अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद ने बताया कि धनबाद नगर निगम को 63 हजार शौचालय का लक्ष्य मिला है.
अब तक बीस हजार शौचालय बन कर तैयार है. मई में 4700, जून में 6818, जुलाई में 7500, अगस्त में 9545 और सितंबर में 10250 शौचालय निर्माण करने का लक्ष्य दिया गया है. अपर नगर आयुक्त ने कहा कि ओडीएफ को लेकर नगर निगम पहले से गंभीर है. पांच सिटी मैनेजर को इस काम में लगाया गया है. जुलाई के अंत तक हर हाल में ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है. जो सिटी मैनेजर काम में कोताही बरतेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.