24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय नहीं बना तो मुख्य सचिव करेंगी सीधी कार्रवाई

धनबाद: शौचालय निर्माण में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों की खैर नहीं. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ऐसे पदाधिकारियों पर सीधी कार्रवाई करेगी. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने नगर आयुक्त को 2 अक्तूबर तक हर हाल में शहर को ओडीएफ करने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने हर माह के लिए अलग-अलग टारगेट निर्धारित किया है. […]

धनबाद: शौचालय निर्माण में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों की खैर नहीं. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ऐसे पदाधिकारियों पर सीधी कार्रवाई करेगी. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने नगर आयुक्त को 2 अक्तूबर तक हर हाल में शहर को ओडीएफ करने का निर्देश दिया है.

मुख्य सचिव ने हर माह के लिए अलग-अलग टारगेट निर्धारित किया है. अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद ने बताया कि धनबाद नगर निगम को 63 हजार शौचालय का लक्ष्य मिला है.

अब तक बीस हजार शौचालय बन कर तैयार है. मई में 4700, जून में 6818, जुलाई में 7500, अगस्त में 9545 और सितंबर में 10250 शौचालय निर्माण करने का लक्ष्य दिया गया है. अपर नगर आयुक्त ने कहा कि ओडीएफ को लेकर नगर निगम पहले से गंभीर है. पांच सिटी मैनेजर को इस काम में लगाया गया है. जुलाई के अंत तक हर हाल में ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है. जो सिटी मैनेजर काम में कोताही बरतेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें