युवती ने बताया कि उन्हें किसी परिचित ने देख लिया था, जिससे वह घबरा गया और उसे वहीं छोड़ कर भाग गया. अब वह कहां जाये, किस मुंह से घर लौटे यही सोच कर घबरा गयी. पुलिस ने युवती के विशनपुर में रहने वाले उसके परिजन से संपर्क कर थाना बुलाया. पीछे से प्रेमी के घरवाले भी पहुंचे, परंतु बुलाने को कहने पर प्रेमी युवक के परिजन पुलिस को घंटे बरगलाते रहे.
Advertisement
प्रेमिका को रास्ते में छोड़ भागा दगाबाज प्रेमी
भूली. भूली के इ ब्लॉक झारखंड मोड़ सेक्टर पांच में सुबह एक युवती को बदहवास स्थिति में देख स्थानीय लोगों ने भूली ओपी में सूचना दी. युवती को भूली ओपी लाया गया. युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ शादी की नीयत से घर से भागी थी. लेकिन उसका प्रेमी दगाबाज […]
भूली. भूली के इ ब्लॉक झारखंड मोड़ सेक्टर पांच में सुबह एक युवती को बदहवास स्थिति में देख स्थानीय लोगों ने भूली ओपी में सूचना दी. युवती को भूली ओपी लाया गया. युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ शादी की नीयत से घर से भागी थी. लेकिन उसका प्रेमी दगाबाज निकला. उसे बीच रास्ते में ही छोड़ कर भाग गया.
दलालों ने सलटाया मामला : युवती के परिजन जब थाना पहुंचे तो वे काफी आक्रोशित थे और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे सजा दिलाने की बात कह रहे थे, लेकिन सूत्रों की मानें तो भूली ओपी के इर्द-गिर्द मंडराने वाले दलालों ने आरोपी पक्ष से सांठगांठ कर युवती की इज्जत उछाले जाने का हवाला देकर ऐसा दबाव बनाया कि युवती के परिजन बिना मामला दर्ज कराये ही लौट गये. युवती का रो-रो कर हाल-बेहाल था. वह जाते-जाते भी उसी लड़के से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. इधर, भूली आेपी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का था. युवती के परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की सूचना धनबाद थाना में दी थी. इसलिए उन्हें धनबाद थाना भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement