28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनइसी को छोड़ सभी कोयला कंपनियां उत्पादन लक्ष्य से पीछे

डिस्पैच भी लक्ष्य के मुताबिक नहीं धनबाद : एनइसी को छोड़ कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियां अपने-अपने उत्पादन लक्ष्य से पीछे रह गयी है. वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम महीने अप्रैल में कोल इंडिया का उत्पादन अच्छा नहीं है, जबकि डिस्पैच भी लक्ष्य के मुताबिक नहीं हो सका है. अप्रैल माह में एनइसी को […]

डिस्पैच भी लक्ष्य के मुताबिक नहीं
धनबाद : एनइसी को छोड़ कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियां अपने-अपने उत्पादन लक्ष्य से पीछे रह गयी है. वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम महीने अप्रैल में कोल इंडिया का उत्पादन अच्छा नहीं है, जबकि डिस्पैच भी लक्ष्य के मुताबिक नहीं हो सका है. अप्रैल माह में एनइसी को छोड़ किसी कंपनी ने लक्ष्य से अधिक उत्पादन नहीं किया है़ डिस्पैच में एसइसीएल व एनइसी को छोड़ सभी कंपनी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी है. कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया को अप्रैल में 43.58 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य दिया था. इसकी तुलना में कंपनी ने 38.44 मिलियन टन उत्पादन किया. डिस्पैच का लक्ष्य 49.51 मिलियन टन था, लेकिन कंपनी 45.29 मिलियन टन ही डिस्पैच कर सकी है.
बीसीसीएल व सीसीएल की स्थिति सबसे खराब : राज्य में कोल इंडिया की दो सहायक कंपनियां बीसीसीएल व सीसीएल की सबसे खराब स्थिति है. वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही दोनों कंपनियों ने लक्ष्य से कम उत्पादन किया है, वही उत्पादन ग्रोथ में भी गिरावट आयी है.
सीसीएल का अप्रैल का उत्पादन लक्ष्य 4.09 मिलियन टन था. इसकी तुलना में 3.51 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ. बीसीसीएल को 2.99 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य मिला था, कंपनी ने 2.22 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है. वहीं बीसीसीएल का ग्रोथ रेट करीब 25.5 फीसदी कम हुआ है, जबकि सीसीएल का ग्रोथ रेट में 14.1 फीसदी कम हुआ़ दोनों कंपनियां डिस्पैच में भी लक्ष्य से पीछे है.
ओवर रिपोर्टिंग की चर्चा : मार्च में बीसीसीएल व सीसीएल दोनों कोल कंपनियों ने रिकॉर्ड उत्पादन करते हुए लक्ष्य को प्राप्त किया़ दोनों कंपनियों का ग्रोथ रेट क्रमश: 3.3 व 9.3 फीसदी था. वहीं अप्रैल में दोनों कंपनियों का ग्रोथ रेट नकारात्मक होना चर्चा का विषय है. अचानक उत्पादन ग्रोथ में इतनी गिरावट कैसे? कंपनी के जानकार इसे ओवर रिपोर्टिंग से जोड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें