धनबाद: झारखंड में अपने बल पर सत्ता हासिल करने के मिशन में जुटी भाजपा कोयला नगरी धनबाद से चुनावी शंखनाद करेगी. नवगठित जंबोजेट प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की पहली बैठक 15 जून से धनबाद में होगी.
इसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता जुटेंगे एवं अगले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनायी जायेगी. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद अब तक चार बार गंठबंधन सरकार का नेतृत्व कर चुकी भाजपा इस बार अपने बल पर बहुमत जुटाने के मिशन में जुटी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय द्वारा पिछले सप्ताह घोषित जंबोजेट प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक मुख्य रूप से अगले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव पर ही फोकस रहेगी.
प्रदेश उपाध्यक्ष विरंची नारायण के अनुसार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 15 एवं 16 जून को धनबाद में होना तय है. बैठक में कई राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे. साथ ही झारखंड के सभी दिग्गज नेता एवं कार्यसमिति के सदस्य भी भाग लेंगे.