धनबाद: कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) के अधिकारियों की तीन दिनी हड़ताल गुरुवार से शुरू होगी. बुधवार को एसो. ने कोयला भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. वे अधिकार लेना हमारा हक है, अपनी एकता पर हमें फक्र है जैसे नारे लगा रहे थे.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सीएमओएआइ बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष सुधांशु दुबे ने कहा : हमारी सभी मांगे ऑफिसर व कंपनी के हित में है.
वेतन पुनरीक्षण के अलावा पीआरपी यानी परफारमेंस रिलेटेड पे व न्यू पेंशन स्कीम की मांग पूरी होने से अधिकारियों के साथ-साथ निदेशक व सीएमडी को भी लाभ मिलेगा. मंच का संचालन करते हुए एसो. की बीसीसीएल शाखा के महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय ने कहा : अब लड़ाई आर-पार की है. एसो. की ताकत को कोल इंडिया व कोल मंत्रलय कम आंक रही है, हम हक पाने के अपने मानवीय मूल्यों से समझौता नहीं कर सकते.
पूर्व महासचिव जेपी इश्वर ने कहा : हमारी एकता देख कर हमें अब लगने लगा है कि जीत करीब है, सभी ट्रेड यूनियन से मेरी अपील है कि एसोसिएशन की हड़ताल में साथ दें व अन्याय व असमानता के खिलाफ आवाज बुलंद करें. मंच से जीएम एचआरडी एमएन झा ,जीएम स्टेट एके चौधरी व योजना अधिकारी आरके सेठ के साथ अन्य अधिकारियों ने भी मांग को जायज ठहराते हुए हड़ताल सफल बनाने की अपील की. एसोसिएशन ने दावा किया कि पूरे कोल इंडिया में 20 हजार अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे. काम-काज पर असर पड़ेगा.