धनबाद: प्रबंधन के साथ समझौता के अनुरूप आदेश न निकलने को लेकर बुधवार को मुख्यालय में माडाकर्मियों ने जम कर हंगामा किया. मामले में कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल ने एमडी से मिल कर यह अपील की कि वह कार्यालय आदेश वही निकाले जिस पर उपायुक्त के पास समझौता हुआ है.
समझौता के अनुसार सभी माडाकर्मियों को 15 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान होली से पहले होना है.
भुगतान होने वाले वेतन से अतिरिक्त राशि कर्मियों के बकाया में एडजस्ट की जायेगी. इसके बाद फैसला किया गया कि 15 हजार से कम वेतनभोगी सभी माडाकर्मियों को 15 हजार रुपये का नगद भुगतान कर दिया जायेगा. ज्यादा वेतनभोगी को एक माह का वेतन नगद भुगतान होगा. भुगतान के साथ यह शर्त होगी कि अगर बैंक का उन पर ऋण है तो 20 मार्च से पहले कर्मियों को एक किस्त का भुगतान हर हाल में करना होगा.