Advertisement
प्रधान डाकघर में उमड़े अभ्यर्थी
धनबाद : डाक विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी सेवाओं को बेहतर करने की तैयारी में है. इसके लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की नियुक्त होने वाली है. इस आशय की अधिसूचना पर गुरुवार को प्रधान डाकघर में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी. अधिसूचना के अनुसार रीजनल में 256 व धनबाद के […]
धनबाद : डाक विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी सेवाओं को बेहतर करने की तैयारी में है. इसके लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की नियुक्त होने वाली है. इस आशय की अधिसूचना पर गुरुवार को प्रधान डाकघर में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी. अधिसूचना के अनुसार रीजनल में 256 व धनबाद के लिए नौ डाक सेवकों की बहाली होनी है. कुल 265 डाक सेवकों की बहाली के ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से 100 रुपये का चालान जमा कराया जा रहा है. इसे लेकर यहां अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी थी. भीड़ को देख पासपोर्ट ऑफिस के लिए तैयार कार्यालय में अलग से काउंटर खोले गये थे.
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तीन मई
डाक विभाग झारखंड सर्किल के 256 पदों के लिए ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास रखी गयी है. आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी-एसटी और महिला कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क से मुक्त रखा गया है. पोस्टल विभाग की वेबसाइट पर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 मई है.
फॉर्म ऑनलाइन भरना है, जबकि पेमेंट ऑफलाइन मोड में राज्य के किसी भी प्रधान डाकघर में 100 रुपये नकद जमा कर किया जा सकेगा. शुल्क जमा करते वक्त आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर बताना होगा. धनबाद मंडल के अंतर्गत बोकारो के ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग के चार व धनबाद के नौ पदों की रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement