धनबाद : मामले की जांच में घोटाला की पुष्टि के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर नाराज जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराईं शुक्रवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह से मिले. पूछा कि डीसी के आदेश के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. इस पर डीपीआरओ चंद्रजीत सिंह ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है. वहां के 39 मुखिया और पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया था. सभी ने स्पष्टीकरण दे दिया है. आगे एफआइआर की कार्रवाई वरीय अधिकारी करेंगे.
क्या है मामला
गोविंदपुर प्रखंड की 39 पंचायत में सोलर लाइट, टैंकर व रीसेट की खरीद की गयी थी. सेटिंग-गेटिंग से एक कंपनी को इसका टेंडर दिया गया था. एक पंचायत में 20 लाख खर्च किये गये. सरकारी दर से दस हजार अधिक कीमत पर सोलर लाइट खरीदी गयी. ग्रामीण विकास सचिव के निर्देश पर डीपीआरओ ने जांच की. गोविंदपुर प्रखंड की 15 पंचायत की औचक जांच की गयी.
इस दौरान में घोटाला की पुष्टि हो चुकी है. डीपीआरओ ने जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी. उपायुक्त ने कार्रवाई का आदेश दिया था. बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं की गयी.