धनबाद: चुनावी भाषण-बहसों के दौर में भी महंगाई डायन फिर तांडव कर रही है. आलू-प्याज, आटा-दाल सब महंगा हो गया है. आठ रुपये से छलांग लगा कर आलू 12 रुपये किलो पर पहुंच गया है. प्याज की कीमत में भी चार रुपये किलो की उछाल है. दलहन, तेलहन में भी तेजी बनी हुई है. आटा, सूजी व मैदा के भी भाव बढ़ गये हैं. लोगों को चिंता हो रही है कि कैसे बनेंगे होली के पकवान.
उम्मीद थी कि चुनाव की घोषणा के बाद कीमत में कमी आयेगी. लेकिन पिछले एक सप्ताह से जिंसों के लगातार दाम बढ़ रहे हैं. मीट व मुरगी की कीमत में भी उछाल की संभावना है. फिलवक्त 360-380 रुपये किलो मीट व 100 रुपये किलो मुरगी की बिक्री हो रही है. इसमें पांच प्रतिशत कीमत बढ़ने की संभावना है.
पिछले दिनों मौसम के बदले मिजाज से फसल काफी प्रभावित हुआ है. कुछ फसल तो बरबाद हो चुके हैं. जो कुछ नया फसल आनेवाला है, उसमें अभी समय है. चुनाव की घोषणा के साथ जिंसों में उछाल शुरू हो गया है. भाड़ा में बढ़ोतरी हो गयी है. इसका सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है.
पवन अग्रवाल, दुकानदार, हीरापुर