धनबाद: अगले माह होने वाले लोकसभा चुनाव को ले कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कवायद तेज है. नौ मार्च को विशेष अभियान के दौरान जिले में 12705 लोगों ने फॉर्म छह भर कर अपना नाम दर्ज करने के लिए दावा पेश किया. अभियान आज भी जारी रहा.
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नौ मार्च को धनबाद जिले के 2147 मतदान केंद्रों में से 2131 मतदान केंद्रों पर नाम दर्ज कराने के लिए उपभोक्ताओं से फॉर्म छह में आवेदन लिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा दावा धनबाद विधानसभा क्षेत्र से आया. कुल 4007 लोगों ने धनबाद विधानसभा में नाम दर्ज करने के लिए दावा पेश किया है.
जबकि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में 2642, निरसा में 1542, बाघमारा में 1852, टुंडी में 1395 तथा झरिया में सबसे कम 1272 मतदाताओं ने फॉर्म भरा. 16 मतदान केंद्रों में विशेष अभियान नहीं चल पाया. इन केंद्रों पर बीएलओ नहीं पहुंचे थे.
11 कार्य दिवस में पूरी होगी कार्रवाई
नौ मार्च को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन देने वाले मतदाताओं के फॉर्म की स्क्रूटनी कर नाम जोड़ने की कार्रवाई 11 कार्य दिवस में पूरी होगी. यही प्रक्रिया अन्य दिनों में आवेदन देने वाले नये मतदाताओं के साथ भी अपनायी जायेगी.
प्रशांत कुमार, उपायुक्त.