धनबाद: आइटीआइ, धनबाद में सोमवार को बलियापुर इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स ने हंगामा किया. वे यहां वेल्डर, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर एवं मैकेनिकल की प्रैक्टिकल परीक्षा देने आये थे.
उनका कहना था कि आज परीक्षा नहीं लेनी थी, फिर हमें क्यों भेजा गया. वहीं धनबाद आइटीआइ के प्राचार्य आरपी सिंह ने बताया कि परीक्षा 10:30 बजे से थी, जबकि छात्र सुबह आठ बजे के लगभग पहुंच गये थे. एक साथ बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे थे. एक दिन में सभी छात्रों की परीक्षा लेना संभव नहीं है. जानकारी के अभाव में वे इस तरह पहुंचे थे.
संस्थान में भी परीक्षा का नोटिस लगाया गया था, लेकिन उसे किसी ने फाड़ दिया था. बातचीत के बाद छात्र कुछ ही देर में लौट गये. प्रैक्टिकल परीक्षा 14 मार्च तक होनी है, छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. मामले में बलियापुर आइटीआइ प्रबंधन से भी बात हुई थी. उन्होंने बताया कि परीक्षा का नोटिस निकाला गया था. शायद जानकारी के अभाव में छात्र एक साथ सुबह में पहुंच गये थे. संस्थान में एक साथ अधिकतम 40-50 छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा दे सकते हैं.