मकान मालिक से उसने खुद को पड़ोसी जिला का होने व स्थानीय भाषा बोलकर राजी किया था. उसने अपना नाम मुन्ना मिश्रा बताया था. मकान मालिक उसके झांसे में आ गये थे. मकान का किराया चार हजार रुपये भुगतान कर दिया गया था. किराये के मकान में जाने से पहले सभी सिंह मैंशन में ठहरे थे. चारों को कुसुम विहार शिफ्ट कराने संतोष भी साथ गया था. कुछ दिन मकान में रहने के बाच चारों चले गये थे. होली के बाद फिर चारों आकर रहने लगे थे. चारों को दो बाइक संतोष ने ही उपलब्ध करायी थी. चारों बराबर स्टील गेट में नीरज की रेकी करते थे.
Advertisement
रंजय के श्राद्धकर्म में बनी थी हत्या की योजना, डब्लू मिश्रा के बयान और कॉल डिटेल पर आगे बढ़ रही पुलिस
धनबाद : पुलिस को दिये बयान में मृत्युंजय गिरि उर्फ डब्लू गिरि उर्फ डब्लू मिश्रा उर्फ बाबा ने कहा है कि विधायक संजीव सिंह, धनजी, संतोष के कहने पर उसने कुसुम विहार में किराये का मकान खोजा था. छह हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर उसनेअह्लाद राय के मकान में शूटरों को ठहरवाया था. पंकज, सोनू […]
धनबाद : पुलिस को दिये बयान में मृत्युंजय गिरि उर्फ डब्लू गिरि उर्फ डब्लू मिश्रा उर्फ बाबा ने कहा है कि विधायक संजीव सिंह, धनजी, संतोष के कहने पर उसने कुसुम विहार में किराये का मकान खोजा था. छह हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर उसनेअह्लाद राय के मकान में शूटरों को ठहरवाया था. पंकज, सोनू व विजय के साथ एक अन्य शूटर 23 फरवरी को किराये के मकान में शिफ्ट हुए थे.
डब्लू ने पुलिस को बताया है कि वह सिंह मैंशन में ही रहता था. नीरज की हत्या से एक दिन पहले गांव चला गया. डबलू को 21 मार्च की शाम फोन से खबर मिली कि काम हो गया. हत्या के बाद संतोष व रंजय का भाई संजय भी चला गया था. रंजय के श्राद्धकर्म में कैमूर में ही नीरज की हत्या की योजना बनी थी. विधायक के साथ वहां संतोष, संजय पंकज समेत अन्य लोग थे. संतोष यूपी का सजायाफ्ता फरार मुजरिम है. संतोष व पंकज से रंजय की गहरी दोस्ती थी. रंजय की हत्या के प्रतिशोध व वर्चस्व के लिए नीरज की हत्या की गयी है. पुलिस का दावा है कि 21 मार्च को घटना के दिन चारों शूटरों के साथ धनजी का लोकेशन भी स्टील गेट में मिला है. हत्या के बाद एक दुकानदार ने धनजी के मोबाइल पर फोन किया था.
फरार रहने से डब्लू को था खतरा : पुलिस पूछताछ के दौरान डब्लू काफी भयभीत रहता था. डब्लू कहता था कि सर एक ओर कुआं तो दूसरी ओर खाई है. मुझे दोनों पक्षों से जान का खतरा है. जेल में रहकर वह अपनी जान बचा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement