धनबादः उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा है कि 50 हजार रुपया से ज्यादा नगद राशि ले कर चलने वाले लोग पूरा प्रमाण ले कर चलें. प्रमाण नहीं रहने पर परेशानी में पड़ सकते हैं. साथ ही भारी मात्र में शराब की खरीदारी में भी सावधानी बरतने को कहा गया है. रविवार को समाहरणालय में पत्रकार वार्ता में डीसी ने कहा कि पैसे एवं शराब के दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 18 फ्लाइंग स्क्वॉयड गठित किया है.
यह टीम कहीं भी जांच कर सकती है. 29 मार्च को नामांकन की अधिसूचना जारी होने के बाद चेक नाका लगा कर जांच अभियान चलेगा. 50 हजार रुपया से ज्यादा कैश ले कर चलने वाले को अपना पूरा ब्योरा देना होगा. इसी तरह सभी बैंकों को 10 लाख रुपये से ज्यादा नगद निकालने वालों की सूचना सीधे डीसी को देने के लिए कहा गया है. प्रशासन ऐसे मामलों की तहकीकात करायेगा. सभी बैंकों को प्रत्याशियों का खाता एक ही दिन में खोलने तथा उसी दिन मैनुअल चेक निर्गत करने को कहा गया है. इसी खाता से राशि की लेन-देन अनिवार्य होगी.