खजूर रविवार मना
Advertisement
यीशु राजा हमारा है, ख्रीस्त राजा हमारा है
खजूर रविवार मना धनबाद : ईसाई धर्मावलंबियों ने खजूर रविवार मनाया. इस अवसर पर संत एंथोनी चर्च, धनबाद के सभी ईसाई धर्मावलंबी अपने हाथों में खजूर की डाली लेकर संत अंथोनी चर्च स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में एकत्र हुए. फादर आमातुस कुजूर ने खजूर की डाली की आशीष की. यहां से लोग हाथों में खजूर की […]
धनबाद : ईसाई धर्मावलंबियों ने खजूर रविवार मनाया. इस अवसर पर संत एंथोनी चर्च, धनबाद के सभी ईसाई धर्मावलंबी अपने हाथों में खजूर की डाली लेकर संत अंथोनी चर्च स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में एकत्र हुए. फादर आमातुस कुजूर ने खजूर की डाली की आशीष की. यहां से लोग हाथों में खजूर की डाली लिए जुलूस के रूप में संत अंथोनी चर्च के हॉल पहुंचे. यीशु राजा हमारा है, ख्रीस्त राजा हमारा है के नारे गूंज उठे. फादर अमातुष कुजूर ने भक्तों से कहा धन्य है वो जो प्रभु के नाम से आता है.
आकाश में प्रभु की महिमा, धरती पर यीशु की महिमा. आज के दिन यीशु येरूसलम में प्रवेश किये हैं. 13 अप्रैल को प्रभु की अंतिम बियारी होगी. इस अवसर पर चर्च में संध्या साढ़े पांच बजे से प्रार्थना सभा आयोजित की गयी है. 14 अप्रैल को गुड फ्राय डे मनाया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर ठाकुर हांसदा, ललित खालखो, शिशिर प्रभात तिर्की, दीपक खोया आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement