24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम के जेइ का सिर फोड़ा, रोक दिया काम

धनबाद: बेकारबांध (राजेंद्र सरोवर) को लेकर नगर निगम एवं जिला परिषद में जबरदस्त टकराव हो गया है. निगम की ओर से शनिवार को काम कराने गये कनीय अभियंता प्रवीण कुमार एवं मजूदरों को जिप कर्मियों ने काम करने से रोक दिया. दुकानों को तोड़ने नहीं दिया. दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान निगम के […]

धनबाद: बेकारबांध (राजेंद्र सरोवर) को लेकर नगर निगम एवं जिला परिषद में जबरदस्त टकराव हो गया है. निगम की ओर से शनिवार को काम कराने गये कनीय अभियंता प्रवीण कुमार एवं मजूदरों को जिप कर्मियों ने काम करने से रोक दिया. दुकानों को तोड़ने नहीं दिया. दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान निगम के जेइ श्री कुमार के सिर में चोट आयी. जिप के सहायक मणिभूषण भी चाेटिल हो गये हैं. दोनों ओर से धनबाद थाना में लिखित शिकायत की गयी है. इधर, टकराव को देखते हुए डीसी ए दोड्डे ने मौके पर एसडीएम राकेश कुमार एवं सीओ जीतेंद्र कुमार को भेजकर काम सोमवार तक रुकवा दिया है. मारपीट की सूचना पाकर जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं वहां पहुंचे और एसडीएम और सीओ से बात की.
दोनों ओर से की गयी शिकायत
: निगम की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि जब वे लोग बेकारबांध में काम कराने गये तो मणिभूषण, शंकर महतो एवं 20 लोगों ने गाली गलौज और मारपीट की, जबकि जिला परिषद की ओर से शिकायतनामा में कहा गया है कि जिला परिषद की दुकानों को तोड़े जाने के कारण उनलोगों ने विरोध जताया तो निगम के लोगों ने उनलोगों के साथ मारपीट की. शिकायत जिप कर्मचारी संघ के जावेद इकबाल ओर दिलीप सिंह चौधरी ने की. साक्षी मणिभूषण एवं बुचू हाडुी को बनाया गया.
हमारी है संपत्ति, जाने नहीं देंगे : जिप कर्मी
जिला परिषद के कर्मचारियों का कहना है कि सौंदर्यीकरण काम निगम करना चाहता है तो बेशक करे लेकिन मालिकाना हक जिला परिषद का ही रहना चाहिए. वरना उनलोगों की लाश पर सौंदर्यीकरण होगा. जिला परिषद स्वतंत्र इकाई है. इसे कहा गया है कि अपनी आमदनी से जिप को चलायें. ऐसे में वे लोग अपनी संपत्ति को किसी भी हालत में दूसरे का नहीं होने देंगे. इसकी आमदनी से जिप के कर्मियों को वेतन मिलता है और यहां का विकास कार्य होता है.
आदेश है तो एनओसी क्यों लें : नगर निगम
निगम का कहना है कि राज्य सरकार के आदेश के आलोक में निगम तालाब को अपने अंदर लेकर उसका सौंदर्यीकरण करना चाहता है. मालूम हो कि बेकारबांध के सौंदर्यीकरण के लिए निगम ने 20 मार्च को शिलान्यास किया था. उस समय जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हैदराबाद में आयोजित कार्यशाला में भाग लेने गये थे.
फ्लैश बैक
उप विकास आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने निगम को सौंदर्यीकरण के लिए पिछले साल एनओसी दे दिया था. बाद में जब गणेश कुमार डीडीसी बने तो जिप की बोर्ड में उक्त एनओसी को रद्द कर दिया. इसी को आधार मान कर जिप का कहना है कि काम शुरू कराने के लिए उसे फिर से एनओसी लेना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें