Advertisement
म्यूजिक की मस्ती में डूबे भावी टेक्नोक्रेट
धनबाद : कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह संस्थान के मैनेजमेंट हॉल मेें आयोजित किया गया. मौके पर संस्थान के डीएसडब्ल्यू जयराम मानम, संयोजक डॉ एमके सिंह, जीएन सिंह, को कॉन्वेनर वीके सिंह, आइएसएस के सचिव राजन राजू, संयुक्त सचिव प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे. अपने संबोधन में डीएसडब्ल्यू जयराम मानम ने कहा कि आइआइटी का टैग […]
धनबाद : कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह संस्थान के मैनेजमेंट हॉल मेें आयोजित किया गया. मौके पर संस्थान के डीएसडब्ल्यू जयराम मानम, संयोजक डॉ एमके सिंह, जीएन सिंह, को कॉन्वेनर वीके सिंह, आइएसएस के सचिव राजन राजू, संयुक्त सचिव प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे. अपने संबोधन में डीएसडब्ल्यू जयराम मानम ने कहा कि आइआइटी का टैग मिलने के बाद इस एनुअल कल्चरल फेस्ट का महत्व बढ़ गया है. इस बार पहले की तुलना में ज्यादा संस्थानों की भागीदारी हुई है. छात्रों को पढ़ाई के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है.
इडीएम नाइट में जमकर धमाल : शुक्रवार को आयोजित इडीएम नाइट में छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल किया. इस दौरान देर रात तक सभी झुमते रहे. कार्यक्रम का समापन मां तूझे सलाम गाने के साथ किया गया.
फुटलूज : सुबह 10 से 1 बजे तक फुटलूज में सोलो डांस कंपीटीशन हुए, जो ऑफलाइन था. वहीं अपने परफॉरमेंस का वीडियो भेजने वालों का ऑनलाइन कंपीटीशन भी हो रहा है. इसमें 1.5 से 3 मिनट में अपनी प्रस्तुति देनी थी.
परिधान : पेनमेन ऑडिटोरियम में दोपहर तीन बजे से द फैशन शो : परिधान का आयोजन हुआ़ इसमें रैंप पर प्रतिभागियों ने कैटवॉक किया. जज मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2014 की अश्विनी लाला थीं.
एवेलांच प्री : दोपहर ढाई बजे से ओल्ड लेक्चर हॉल कांप्लेक्स में एवलांच का प्रीलिम्स हुआ. इसमें काठमांडू के एलीसिट, धनबाद के स्पंदन एवं रांची के ऑडिबल्स, आइरिस 13, डेस्टिनी व अस्तित्व बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी. निर्णायक की भूमिका में नॉयज फैक्टरी बैंड है, जो गेस्ट परफॉरमेंस भी दे रही है. फाइनल अंतिम दिन होगा.
गेमिंग : न्यू लेक्चर हॉल कांप्लेक्स में गेमिंग का आयोजन किया गया है. इसमें बाहर से कोई टीम हिस्सा नहीं ले रही है. इवेंट को-ऑर्डिनेटर मनिंदर सिंह ने बताया कि फीफा, सीएस गो व एज ऑफ अंपायर इवेंट हो रहे हैं.
ये इवेंट भी हुए : उद्घोष, पोएट्री स्लैम, क्यूरिसिटी, रंगमंच प्री आदि इवेंट हुए. कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविताओं से कई संदेश दिये और कटाक्ष भी किया. रंगमंच में स्टूडेंट्स ने अपनी नाट्य कला का प्रदर्शन किया. पेटिंग कंपीटीशन रंग में कल्पना शक्ति का परिचय दिया. जबकि उद्घोष में कहानी ने सबका दिल जीता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement