दिन के 11 बजे पचगढ़ी बाजार में पूर्व विधायक ओपी लाल के नेतृत्व में कांग्रेस, जदयू, झामुमो आदि दलों के बंद समर्थक सड़क पर उतरे, तो दुकानदारों ने स्वत: दुकानों का शटर गिरा दिया. बाद में दुकानें खुल गयी. भटमुड़ना में रणधीर ठाकुर, सुरेश दसौंधी के नेतृत्व में दोपहर समय कमला मैंशन स्थित समेत अन्य दुकानों को बंद कराया. मौके पर कपिलदेव सिंह, जियाउल हक, रवि चौबे, शमशाद मिर्जा, माधो सिंह, अशोक सिंह, परवेज इकबाल अंसारी, मो बबलू, प्रताप राय, मो प्रिंस, विनोद सिंह, विवेक महतो, मुन्ना सिंह, धीरेंद्र सिंह, मो इम्तियाज, मो हैदर, मो अनवर, मो शाहिद, किरण यादव आदि थे. बंद को देखते हुए कतरास पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी. थानेदार सुषमा कुमारी स्वयं विधि-व्यवस्था में लगी हुई थीं. फुलारीटांड़. कारू यादव के नेतृत्व में फुलारीटांड़,नावागढ, खरखरी, महेशपुर आदि जगहों पर दुकानें बंद करायी गयी. बंद समर्थक जुलुस निकालकर मधुबन थाना तक गये. मौके पर शंकर मंडल, जयराम यादव, दिलीप मोदक, बजरंगी पासवान, मंटू यादव, विक्कू कुमार, पिंकू चौहान, महबूब आलम आदि थे.
Advertisement
मैथन में मासस कार्यकर्ता गिरफ्तार कतरास कोयलांचल में बंद का मिलाजुला असर
कतरास. कतरास कोयलांचल में बंद का मिलाजुला असर रहा. सुबह में पचगढ़ी बाजार, भटमुड़ना, कतरास बाजार, सोनारडीह, श्यामडीह आदि इलाकों में दुकानें पूर्व की तरह खुली हुई थी. बस, टेंपो, आदि सवारी वाहन सड़क से नदारद रहे. कोलियरियां व क्षेत्रीय कार्यालय, बैंक आदि खुले रहे. सप्ताहिक बंदी के कारण कुछ दुकानें बंद थीं. दिन के […]
कतरास. कतरास कोयलांचल में बंद का मिलाजुला असर रहा. सुबह में पचगढ़ी बाजार, भटमुड़ना, कतरास बाजार, सोनारडीह, श्यामडीह आदि इलाकों में दुकानें पूर्व की तरह खुली हुई थी. बस, टेंपो, आदि सवारी वाहन सड़क से नदारद रहे. कोलियरियां व क्षेत्रीय कार्यालय, बैंक आदि खुले रहे. सप्ताहिक बंदी के कारण कुछ दुकानें बंद थीं.
सिजुआ. सिजुआ इलाके में बंद का कोई असर नहीं देखा गया. आम दिनों की ही तरह सभी दुकानें खुली रहीं. सड़कों पर वाहन पूर्व की तरह चले. . राकांपा के जिला महामंत्री बृजबिहारी सिंह के मुदीडीह स्थित आवासीय कार्यालय में शोक सभा हुई. महुदा. बंदी के कारण धनबाद-बोकारो सड़क पर वाहन नहीं चले. महुदा बाजार व आसपास की दुकानों व स्कूल पर बंद का असर नहीं दिखा. लोयाबाद. क्षेत्र में बंद असरदार रहा. सुबह नौ बजे कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ट्रक खड़ा कर कर रोड जाम कर दिया. थानेदार निलेश कुमार बल सहित तैनात दिखे. बंद कराने में रवि चौबे, रामप्रीत यादव, राजीव रंजन प्रसाद, चंदन चौहान, सुरेश यादव, मो हकीम खान, मिस्टर खान, गुड्डू मिश्रा, रंजीत नोनिया, अवध सिंह आदि थे.
, गया प्रसाद Deofसिंह, कलविंदर सिंह, सागर चौहान, आकाश कुमार, रवि चौबे, राजीव रंजन प्रसाद आदि सक्रिय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement