अगर कोई उपकरण खराब होता है तो रिपेयरिंग होने में दो-तीन सप्ताह लग जाता है. ब्लड स्टोरेज, डायट्री और लांड्री की व्यवस्था खराब है. कतरास एरिया अस्पताल पानी की समस्या से जूझ रहा है. इस अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट हैं पर डिलीवरी नहीं होती है. क्योकि एनिस्थिसिया और बच्चों के डॉक्टर नहीं हैं. जोलगोरा अस्पताल में सब व्यवस्था है पर इमरजेंसी को छोड़ बाकी सबको केंद्रीय अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. एरिया अस्पताल के डॉक्टरों पर डिस्पेंसरी की भी जिम्मेवारी है. एक डॉक्टर तीन से चार डिस्पेंसरी चला रहे हैं.
Advertisement
बीसीसीएल: एरिया अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करें
धनबाद: ऑल इंडिया इंस्टीटच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की पांच सदस्यीय स्टडी टीम ने बीसीसीएल के बाघमारा, कतरास, भौंरा एवं जेलगोरा एरिया अस्पताल और पांच डिस्पेंसरियों का दौरा किया. अपने वृहद अध्ययन रिपोर्ट में एम्स की टीम ने बीसीसीएल के एरिया अस्पतालों की बदहाली का खुलासा करते हुए बाघमारा, कतरास, भौंरा एवं जेलगोरा एरिया अस्पताल […]
धनबाद: ऑल इंडिया इंस्टीटच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की पांच सदस्यीय स्टडी टीम ने बीसीसीएल के बाघमारा, कतरास, भौंरा एवं जेलगोरा एरिया अस्पताल और पांच डिस्पेंसरियों का दौरा किया. अपने वृहद अध्ययन रिपोर्ट में एम्स की टीम ने बीसीसीएल के एरिया अस्पतालों की बदहाली का खुलासा करते हुए बाघमारा, कतरास, भौंरा एवं जेलगोरा एरिया अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करते हुए 20 से 30 बेड वाले अस्पताल में बदलने का सुझाव दिया. टीम ने बाकी एरिया अस्पतालों को बंद कर देने या फिर डिस्पेंसरी में तब्दील करने की सलाह दी है.
एरिया अस्पतालों के बारे में : रिपोर्ट के मुताबिक एरिया अस्पतालों का इंफ्रास्ट्रक्चर बदतर है, जिस कारण इन अस्पतालों का न्यूनतम उपयोग हो रहा है. भवन जर्जर है, जिसकी अविलंब रिपेयरिंग की जरूरत है. कई एरिया अस्पताल भवन के अगल-बगल में उत्खनन का कार्य चल रहा है. एरिया अस्पताल में तीन दशक पुराने चिकित्सकीय उपकरण हैं जो अब अप्रचलित हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement