वहां बिजली का शट डाउन नहीं लिया जायेगा. अगर कोई आकस्मिक खराबी नहीं हुई तो वहां के लोगों को निर्बाध बिजली देने का नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने दावा किया है.
इस बीच आज कई क्षेत्रों में एक घंटा से लेकर छह घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों में शट डाउन लिया गया था. विभाग के अनुसार हीरापुर एवं धैया में आज एक घंटे में ही काम निबटा लेने के कारण उतनी ही देर बिजली गुल रही. जबकि भूली, धोबाटांड़ सहित अन्य क्षेत्रों में कहीं पांच घंटे तो कहीं छह घंटे बिजली कटी रही.