आरपीएफ ने तुरंत स्टेशन रोड के एक होटल में छापामारी की तो वहां काम करने वाले व रांगाटांड़ में रहने वाले चोरकू गोराईं का पुत्र शंकर गोराईं को पकड़ा गया. उसके पास चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ. उसके बाद वहां के एक अन्य होटल में छापामारी की गयी तो वहां से अमीनुद्दीन की गिरफ्तारी हुई. उसके पास से भी मोबाइल फोन बरामद हुआ.
Advertisement
मोबाइल चोर दो खरीदारों के साथ गिरफ्तार
धनबाद. धनबाद आरपीएफ ने गुरुवार को धनबाद स्टेशन से एक मोबाइल चोर व दो रिसीवर को स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को आरपीएफ ने जीआरपी के हवाले कर दिया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर तीनों के खिलाफ जीआरपी में मामला दर्ज किया. आरपीएफ सीआइबी इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि […]
धनबाद. धनबाद आरपीएफ ने गुरुवार को धनबाद स्टेशन से एक मोबाइल चोर व दो रिसीवर को स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को आरपीएफ ने जीआरपी के हवाले कर दिया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर तीनों के खिलाफ जीआरपी में मामला दर्ज किया. आरपीएफ सीआइबी इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि यह गिरोह धनबाद स्टेशन में लगातार घटना को अंजाम दे रहा था. बहुत मुश्किल से पकड़ा गया है.
चोरी के मोबाइल बरामद : धनबाद जीआरपी प्रभारी सह इंस्पेक्टर हरिनारायण सिंह ने बताया कि अलकडीहा थाना अंतर्गत जयरामपुर निवासी स्व नरेश बाउरी का बेटा देवकुमार बाउरी (20) स्टेशन पर पॉकेटमारी करता है. एक मोबाइल दो दिन पहले व दो सप्ताह पहले दूसरा मोबाइल यात्री की पॉकेट से निकाल लिया था. गुरुवार को देव स्टेशन पर घूम रहा था कि आरपीएफ जवान को देख भागने लगा. उसके बाद आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने पॉकेटमारी की घटना को कबूल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement