सभी को जेल भेज दिया गया. बताया कि जबसे इन चोरों की गिरफ्तारी हुई है, तब से शहर में एक भी बाइक चोरी होने की सूचना नहीं मिली है. मंगलवार को उन्हें सूचना मिली थी कि धनबाद और जामताड़ा में विभिन्न स्थानों पर बाइक चोर छिपे हुए हैं.
पुलिस ने एक स्पेशल टीम बना छापामारी कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोरों की निशानदेही पर शहर के विभिन्न इलाकों से चार बाइक बरामद की. चोरों के पास मास्टर चाबी भी मिली है, जिसका इस्तेमाल कर वह बाइक चोरी में करते थे. सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि हीरो होंडा की मजबूत लॉकिंग सिस्टम नहीं होने से इस कंपनी की बाइक ज्यादा चोरी होती है. सिटी एसपी ने आग्रह किया है कि हीरो होंडा की बाइक वाले अपनी गाड़ी में डबल लॉक लगवायें.