28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माया देवी के कार्यकाल में कम काम का हुआ अधिक भुगतान

एजी की जांच रिपोर्ट. गोल्फ ग्राउंड के विवाह मंडप में खूब हुई गड़बड़ी जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष माया देवी के कार्यकाल में गोल्फ ग्राउंड स्थित विवाह मंडप के निर्माण में गड़बड़ी उजागर हुई है. सात लाख रुपये से अधिक की गड़बड़ी की गयी है. धनबाद : महालेखाकार(एजी) की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी […]

एजी की जांच रिपोर्ट. गोल्फ ग्राउंड के विवाह मंडप में खूब हुई गड़बड़ी

जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष माया देवी के कार्यकाल में गोल्फ ग्राउंड स्थित विवाह मंडप के निर्माण में गड़बड़ी उजागर हुई है. सात लाख रुपये से अधिक की गड़बड़ी की गयी है.
धनबाद : महालेखाकार(एजी) की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. एजी ने जिप के सीइओ को इसके लिए कार्रवाई का निर्देश दिया है. वर्ष 2011 से 16 तक की आयी एजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि उक्त विवाह मंडप के बारे लंबाई और चहारदीवारी के निर्माण का जो भुगतान लिया गया है, उतना काम नहीं हुआ है.
कम काम को अधिक दिखा कर लिया गया भुगतान : जांच में पाया गया है कि कॉरपाेरेट एरिया 13, 926 वर्ग फुट दर्शा कर भुगतान लिया गया है, जबकि स्थल जांच पर उसका पूरा एरिया 9, 433 वर्ग फुट ही है. ऐसे में 4, 493 वर्ग फुट का अतिरिक्त भुगतान लिया गया, जो चार लाख, 28 हजार रुपये है. इसी तरह चहारदीवारी निर्माण में भी गलत भुगतान लिया गया है.
चहारदीवारी की लंबाई 576 वर्ग फीट बताकर भुगतान लिया गया, जबकि जांच में पाया गया कि उसकी लंबाई सरजमीन पर 427 वर्ग फीट ही है. 149 वर्ग फुट के लिए कुल 2.95 लाख रुपये का ज्यादा भुगतान लिया गया. एजी की रिपोर्ट में विवाह मंडप बनाकर छोड़े जाने से 2.56 लाख रुपये राजस्व के नुकसान की बात भी कही गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिला अभियंता एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण इस राशि का नुकसान हुआ. विवाह मंडप का निर्माण मार्च 2013 में हुआ, लेकिन जून 2016 तक लीज पर नहीं दिया गया.
कम दर पर ससुर के पीए को दिया था लीज
यह विवाह भवन हमेशा चर्चा में रहा है. इसका लीज भी गुपचुप तरीके से दिया गया. लीज के लिए बोली लगी, लेकिन किसी ने नहीं लिया. इसके बाद होना यह चाहिए था कि इसे एक साल के लीज के लिए फिर से विज्ञापन देना चाहिए था. लेकिन तत्कालीन अध्यक्ष माया देवी ने अपने ससुर व सिंदरी के विधायक फूलचंद के निजी सचिव अमित कुमार के नाम से उक्त विवाह मंडप लीज पर बहुत ही कम दर पर दे दिया.
होगी पैसे की रिकवरी : सीइओ
जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (डीडीसी) गणेश कुमार ने कहा कि जितना काम नहीं किया गया है, उस पैसे की रिकवरी की जायेगी. संबंधित संवेदक को ब्लैक लिस्टेड भी किया जायेगा. किसी प्रकार की कोताही नहीं की जायेगी.
होगी कार्रवाई : जिप अध्यक्ष
इस संबंध में जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं ने कहा कि एजी की रिपोर्ट की उन्हें जानकारी नहीं है. लेकिन पहले या अभी काेई भी काम में गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो उसकी जांच कराकर पैसा रिकवर कराया जायेगा. दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई के लिए भी लिखा जायेगा.
नये अध्यक्ष जांच करायें : माया
पूर्व जिप अध्यक्ष माया देवी ने कहा कि तकनीकी चीजों की जानकारी अभियंताओं की होती है. उन्हीं लोगों ने इसका प्राक्कलन बनाया और उन्हीं लोगों की जांच पर इसका भुगतान भी किया गया. इसलिए नये अध्यक्ष इसकी जांच कराकर संबंधित दोषी संवेदकों से राशि रिकवर करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें