वारदात. अपराधी काट रहे थे केबल, तभी पहुंचा सीआइएसएफ गश्ती दल
Advertisement
केबल लुटेरों ने फोड़ा बम, जवान घायल
वारदात. अपराधी काट रहे थे केबल, तभी पहुंचा सीआइएसएफ गश्ती दल जयरामपुर पांच नंबर चानक स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास सौ फीट केबल काटा बम विस्फोट से फैले धुएं का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए सभी अपराधी अलकडीहा : अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जयरामपुर पांच नंबर चानक स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास गुरुवार […]
जयरामपुर पांच नंबर चानक स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास सौ फीट केबल काटा
बम विस्फोट से फैले धुएं का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए सभी अपराधी
अलकडीहा : अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जयरामपुर पांच नंबर चानक स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास गुरुवार की रात केबल लुटेरों द्वारा बम विस्फोट करने से सीआइएसएफ का एक जवान घायल हो गया. वहीं सब स्टेशन में रखी कई सामग्री टूट गयी. घटना के समय चोर यहां जमीन से केबल उखाड़ रहे थे. इस दौरान सीआइएसएफ के गश्ती दल को देख चोरों ने बम फेंका. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. बम धमाके से धुंआ फैल जाने का लाभ उठाकर केबल चोर भाग निकले. घायल जवान का नाम विजय सिंह है. उसे आंशिक रूप से चोट लगी है.
घटना की सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह जयरामपुर कोलियरी के अभियंता योगेश्वर सिंह वहां पहुंचे और चोरों द्वारा छोड़े गये केबल को जब्त कर रीजनल स्टोर भेज दिया. काटे गये केबल की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है. सीआइएसएफ जवानों ने बताया कि बीती रात ढ़ाई बजे 25-30 केबल लुटेरे सब स्टेशन के पास ढ़ाई एमएल का लगभग 100 फीट केबल जमीन खोद कर निकाल लिया था. जब वे पहुंचे तब अपराधी केबल को टुकड़ों में बांट रहे थे़ इस बाबत सीआइएसएफ इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने अलकडीहा ओपी में घटना की लिखित शिकायत की है. उन्होंने 25 से 30 अज्ञात लोगों पर केबल लूटने का आरोप लगाया है. कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गश्त तेज की जायेगी. घटना की सूचना पाकर अलकडीहा के प्रभारी ओपी प्रभारी सअनि रामजीवन राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement