मामला महिला खिलाड़ी के यौन शोषण का
Advertisement
मेरे भाई संजय शर्मा को फंसाया गया है : प्रभात
मामला महिला खिलाड़ी के यौन शोषण का टीएफआइ के महासचिव व भाई ने की जांच की मांग धनबाद : ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा ने कहा है कि उनके भाई और फेडरेशन के संयुक्त सचिव संजय शर्मा को साजिश कर फंसाया गया है. पुलिस ने महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी के यौन शोषण […]
टीएफआइ के महासचिव व भाई ने की जांच की मांग
धनबाद : ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा ने कहा है कि उनके भाई और फेडरेशन के संयुक्त सचिव संजय शर्मा को साजिश कर फंसाया गया है. पुलिस ने महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी के यौन शोषण के आरोप में संजय शर्मा को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस संबंध में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बैंक मोड़ पुलिस ने संजय शर्मा को जेल भेजा है. प्रभात कुमार शर्मा और फेडरेशन के झारखंड प्रवक्ता अजय प्रसाद ने गांधी सेवा सदन में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त बातें कही़ बताया कि संजय की पत्नी प्रतिमा शर्मा ने शनिवार को डीआइजी से मिल कर पति को झूठे मामले में फंसाने की शिकायत की है. बताया कि फेडरेशन पर वर्चस्व के लिए एक पूर्व अधिकारी ने यह साजिश रची है.
जिस लड़की ने संजय पर आरोप लगाया है वह गोविंदपुर स्थित उसकी गैस एजेंसी में काम करती थी और पांच साल पहले ही खेल छोड़ चुकी है. यदि कुछ ऐसा था तो वह झारखंड, बंगाल व बिहार में केस दर्ज करा सकती थी. लेकिन दिल्ली के कमला मार्केट थाना में केस दर्ज करवाया गया. क्योंकि वहां उक्त पूर्व पदाधिकारी का निवास स्थान है. इस बाबत फेडरेशन के अध्यक्ष चेतन आनंद को पत्र लिख मामले की जांच हाइकोर्ट के रिटायर जज की देख-रेख में कराने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement